स्तीफा देने के बाद बृजमोहन अग्रवाल हुए भावुक
रायपुर। राज्य के वरिष्ठ मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। दो दिन पहले ही उन्होने विधायक पद से इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने के बाद बृजमोहन अग्रवाल भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि, इतने साल मंत्री रहा। किसी को कोई कष्ट हुआ तो माफ कर दे। बृजमोहन अग्रवाल अब तक संसदीय कार्य मंत्री थे। उनके इस्तीफे के बाद चर्चा है कि मंत्री राम विचार नेताम को जिम्मेदारी दी जा सकती है।गौरतलब है कि श्री अग्रवाल अब रायपुर लोकसभा के सांसद निर्वाचित हो चुके हैं।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बृजमोहन अग्रवाल को गले लगाया।
बृजमोहन बोले- जनता का मेरे ऊपर एहसान
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, मैंने छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्यता एक दिन पहले त्यागी थी और आज मैंने अपना मंत्री पद त्यागा है। मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने आज मेरा लोकसभा चुनाव जीतने पर स्वागत किया है। मैं सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।
मेरे कार्यकाल में अगर किसी को कोई तकलीफ हुई है तो उनसे मैं क्षमा चाहता हूं। जनता और कार्यकर्ताओं का लगाव और प्रेम अब तक जैसा मुझे मिला है, उम्मीद करता हूं आगे भी वैसा ही मिलता रहेगा। मैं जनता की आवाज पहले छत्तीसगढ़ में था अब संसद में बनूंगा।
रायपुर दक्षिण सीट की जनता की बात करते हुए भावुक हुए बृजमोहन ने कहा कि, जनता का मेरे ऊपर एहसान और ऋण है। किसी एक व्यक्ति को आठ बार और बिना गैप के लगातार विधायक बनाया। जब विधायक पद से विदाई की तो इतिहास बना कर की। लोकसभा में भेजा तो इतिहास बनाया। मैं सबके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।