Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा के टंडवा सोसाइटी में किसानों को दिया गया बीज, खेतों में...

तिल्दा के टंडवा सोसाइटी में किसानों को दिया गया बीज, खेतों में नही हो रहा धान का अंकुरण, राजू शर्मा,जांच कमेटी गठित

तिल्दा नेवरा-सहकार बिन नहीं उद्घार..यह बात आमतौर पर किसानों के लिए कही जाती है, लेकिन सहकार ही उनके लिए परेशानी का कारण बन जाए तो क्या किया जा सकता है? कुछ ऐसा ही राजधानी रायपुर जिले के तिल्दा टडवा गांवों के किसानों के साथ हुआ है। यहाँ सहकारी समितियों से किसानों ने सरना धान का बीज खरीदा और खेतों में बुआई कर दी,लेकिन सप्ताह भर बाद भी धान अंकुरित नहीं हुआ। परेशान किसान अब दूसरी बार बुआई की तैयारी कर रहे हैं, अपनी मेहनत व बीज की रकम बेकार चली जाने से किसान आक्रोशित है उनका कहना है कि घटिया बीज मिलने से नुकसान तो हुआ ही, खेती भी पिछड़ गई। किसानो ने सरकार से मुवायजे की गुहार लगाई है।
उधर जिला पंचायत के सभापति एवं किसान नेता राजू शर्मा के द्वारा उठाए इस मुद्दे के बाद उप संचालक कृषि द्वारा  बोनी पश्चात अंकुरण नहीं होने की शिकायत के विरूद्ध जांच करने हेतु कृषि वैज्ञानिक सहित 05 कृषि अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। जाँच के बाद नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जावेगी। निर्देश दिये गये

शुक्रवार को कृषि स्थायी समिति की बैठक दोपहर 2बजे से पशुपालन विभाग के सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें  सभापति कृषि स्थायी समिति राजू शर्मा, सदस्य माखन कुर्रे, उप संचालक कृषि आर.के.कश्यप, उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन, जिला सहकारी बैंक,जिला विपणन अधिकारी के जिला अधिकारी एवं बीज प्रक्रिया प्रभारी जोरा/अभनपुर विशेष रूप से शामिल हुए ।

सभापति द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शतप्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश दिये गये। जिले के समस्त प्राथमिक सहकारी समिति में रासायनिक उर्वरक की कमी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने बात कही गई । वर्तमान में 161800हे.फसल क्षेत्राच्छादन लक्ष्य के विरूद्ध 68500 हे.में फसल बोनी हो चुकी है.जो कि लक्ष्य का 42प्रतिशत  है।

बैठक में सभापति ने उप संचालक कृषि को बताया गया कि ग्राम पंचायत सिलपट्टी,ग्राम हथबंद, विकासखंड तिल्दा के कृषक गजेन्द्र कुमार वर्मा,कृषक सत्रुघन साहू एवं व् अन्य ग्रामवाससियो ने शिकायत किया है कि सहकारी समिति टंडवा से बीज का उठाव किया गया है जो कि बोनी पश्चात अंकुरण नही हो रहा है, बीज को विकासखंड तिल्दा के ग्राम पंचायत सिलपट्टी, हथबंद,के कृषको को बता गया था, किसान गजेन्द्र कुमार वर्मा, सत्रुघन साहू सहित ग्रामवासियो के  द्वारा शिकायत किया गया कि सहकारी समिति टंडवा से बीज का उठाव किया गया है जो कि बोनी पश्चात अंकुरण नही हो रहा है, बीज संपदा कम्पनी ने भेजा है.

शिकायत मिलने के कृषि वैज्ञानिक सहित 05 कृषि अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।बीज के परीक्षण हेतु बीज इंसपेक्टर द्वारा बीज नमूना परीक्षण कराकर कृषकों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज का वितरण किया जाने की बात खी गई है।इसी प्रकार रासायनिक उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि की गुणवत्ता की भी जांच करायी जाने के निर्देश दिए गए है,जिससे कृषकों को उच्च गुणवत्ता के खाद एवं बीज प्राप्त हो सके।

वर्जन-तिल्दा सहकारी बैंक के अंतर्गत आने वाली सहकारी समिति टंडवा में जो बीज का वितरण किया गया है वह बीज संपदा कम्पनी के द्वारा समिति में भेजा गया है जो अंकुरित नहीं हो रहा है. जिसकी शिकायत मैंने शुक्रवार हुई बैठक में उप संचालक कृषि से की है उसके बाद 5 सदस्य टीम जांच के लिए गठित की गई है

सभापति राजू शर्मा

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments