रायपुर-छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे। मंगलवार देर शाम वो रायपुर एयरपोर्ट पर स्थानीय नेताओं से मिले। बुधवार की सुबह वह पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ पहुंचते ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं को घेरना शुरू किया। दरअसल मंगलवार को कांग्रेस ने भी एक बैठक कर यह तय किया है कि वह प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इसे लेकर नितिन ने कहा कि कांग्रेस के भीतर ही जो आंदोलन चल रहे हैं पहले उन्हें संभाले। उनके पूर्व CM भूपेश बघेल लगातार हार रहे हैं उनके अपने नेता ही पार्टी के भीतर अपने नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। कांग्रेस के लोग अपनी पार्टी के भीतर चल रहे आंदोलन को पहले संभाल लें, इसके बाद सरकार के खिलाफ आंदोलन तो करते रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री भी आएंगे
रायपुर में 10 जुलाई को प्रदेश कार्य समिति की बैठक होनी है। इस बैठक में शामिल होने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी रायपुर पहुंच रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश भी इस बैठक में शामिल होंगे। वह भी प्रदेश के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। प्रदेशभर से 1500 से अधिक नेता इस बैठक में शामिल होने राजधानी पहुंच रहे हैं।