मौके पर नहीं पहुंचती पुलिस तो मकसद में सफल हो जाते
तिल्दा नेवरा-शहर सहित आसपाल के पुरे इलाके में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। चोरी करने के बाद चोर ऐसे रफू चक्कर हो जाते हैं की पुलिस उन्हें ढूंढते ही रह जाती है।
एक महीने पहले तिल्दा से 7 किलोमीटर दूर ग्राम सरोरा में चोर रूपोयो से भरे एटीएम मशीन को उखाड़ कर चोरी कर ले गए,अभी पुलिस उन चोरों को पकड़ भी नहीं पाई है कि बीती रात लगभग डेढ़ बजे तिल्दा-सिमगा मार्ग पर सासाहोली में लगे इंडिया नंबर 1 एटीएम को चोरी करने पहुंच गए।
चोरों ने वाहान की सहायता से रूपयो से भरे एटीएम को उखाड़ लिया था और एटीएम मशीन को ले जाने की तैयारी में थे तभी गस्त करती हुई पुलिस गाड़ी के सायरन की आवाज सुनकर भाग गए। पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए पूरी रात तलाश करते रहे, लेकिन चोर भागने में कामयाब हो गए।
टीआई अविनाश सिंह ने बताया कि चोर रात डेढ़ बजे वहां से चोरी करने पहंचे थे,तभी पुलिस गस्त कर गाड़ी का सायरन बजा और भाग खड़े हुए,उन्होंने कहा कि चोरों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है साथ ही चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस दलों को लगाया गया है, उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस जल्दी चोरों के गिरेबान तक पहुंच जाएगी..