Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़कसडोल में डबल मर्डर..घर पर मां-बेटी की अधजली लाश मिली,

कसडोल में डबल मर्डर..घर पर मां-बेटी की अधजली लाश मिली,

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदरा के एक घर पर मां-बेटी की अधजली लाश मिली है। दोनों की हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई है। किसी वजनदार चीज से दोनों के सिर पर कई वार कर कुचला गया हैं।मां किचन में और बेटी की लाश बरामदे में मिली है। वारदात के समय घर पर मां और बेटी ही मौजूद थे। बेटा दूसरे गांव दशगात्र कार्यक्रम में गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका की पहचान मां संतोषी (44) और बेटी ममता (16) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है बेटा सुबह अपनी मां को फोन कर रहा था, तो फोन नहीं लग रहा था। तब  बेटे ने अपने पड़ोसी को फोन कर घर भेजा।मां से बात कराने बोला। पड़ोसी जब घर गया आवाज देने पर कोई दरवाजा नहीं खोलने आया इस पर किसी अनोहोनी घटना होने की शंका हुई  ।

पड़ोसी जब घर के अन्दर गया  तो मां-बेटी की लाश अलग अलग कमरे में पड़ी मिली। हाथ की चूड़ियां टूटी हुई थी। कहा जा रहा है कि मां की आवाज सुनकर बेटी आई होगी, तो उसे भी आरोपी ने बरामदे में मार डाला होगा।

गांव वालों ने आशंका जताई है कि मां-बेटी की साजिश के तहत हत्या की गई है, जिस तरीके से दोनों की लाश अलग-अलग मिली है, तो कोई मारकर भागा है। घर को जो अच्छे से जानता-समझता होगा, उसी ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया होगा।

सबूत जुटा रही फॉरेंसिक टीम

एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक का कहना है कि सुबह उन्हें महिला और उसकी बेटी की मौत की खबर मिली थी। इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है, जो सबूत जुटा रही है। पुलिस ने घर को भी सील कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments