Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने निकाला कैंडल मार्च:रायपुर में रिजल्ट जारी...

सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने निकाला कैंडल मार्च:रायपुर में रिजल्ट जारी करने के लिए सड़कों पर उतरे,

रायपुर में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकाला है। उन्होंने सरकार से जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग दोहराई है। इनके एग्जाम का रिजल्ट अटका है। जिसे लेकर इन्होंने नालंदा लाइब्रेरी से अंबेडकर चौक तक कैंडल मार्च निकाला। ये लगातार SI परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी इंटरव्यू रिजल्ट जारी करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

इस प्रदर्शन के दौरान कैंडिडेट्स अपने हाथों में कैंडल और बैनर पोस्टर पकड़े हुए थे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या महिला अभ्यर्थी भी शामिल हुईं। प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने मांग दोहराते हुए कहा कि हम प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से आए हैं। हम चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द परिणाम घोषित करे। ये इंतजार हमारे लिए पीड़ा बन गई है। हम अपने जन्मभूमि की सेवा करना चाहते हैं।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया।

इन कैंडिडेट्स ने एसआई भर्ती रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर पहले भी बिलासपुर से रायपुर तक पैदल तिरंगा यात्रा पर निकल चुके हैं। यात्रा में वे 120 किलोमीटर पैदल चलकर रायपुर पहुंचे थे। प्रतियोगियों ने बताया कि प्रदेश भर के 1300 उम्मीदवार चयनित हो चुके हैं, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया।

परिणाम जारी करने की मांग लेकर कर आज कैंडल मार्च कर रहे हैं। यह परीक्षा साल 2018 में शुरू हुई थी लेकिन 6 साल बाद भी अब तक कोई भी परिणाम जारी नहीं किया गया है। सभी अभ्यर्थी आज अपने हाथों में कैंडल लिए सड़कों पर उतर आए हैं। 300 से अधिक अभ्यर्थी आज राजधानी के सड़कों पर कैंडल मार्च कर रहे हैं। वहीं सभी अभ्यर्थियों का कहना है कि इसके बावजूद भी सरकार और प्रशासन में सुध नहीं लिया तो एक बड़ा आंदोलन होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments