Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़पूर्व गृहमंत्री बोले- अधिकारी आ जाए तो जूते से मारूंगा

पूर्व गृहमंत्री बोले- अधिकारी आ जाए तो जूते से मारूंगा

कोरबा में छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। लोगों से बात करते हुए उन्होंने किसी अधिकारी को जूते से मारने की बात तक कह डाली।

बताया जा रहा है कि प्रशासन की टीम अवैध कब्जा हटाने के लिए कनकी गांव गए थे। इस दौरान ननकीराम कंवर भी मौके पर पहुंचे थे।उन्होंने गुस्से में कह दिया कि ‘अगर वो आएगा तो उसे जूते से मारूंगा।’5 एकड़ शासकीय जमीन से कब्जा हटाया गया।

कोरबा में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। राजस्व विभाग ने कनकी में लगभग 5 एकड़ शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया। पिछले दिनों कलेक्टर के जन चौपाल में कनकी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने अवैध कब्जे के संबंध में शिकायत की थी।

कलेक्टर अजीत वसंत ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार बरपाली को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जहां कनकी जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, इस दौरान पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर भी पहुंच गए।

5 एकड़ सरकारी जमीन पर किया था कब्जा।
5 एकड़ सरकारी जमीन पर किया था कब्जा।

वीडियो में ननकी राम कह रहे हैं कि ‘बीजेपी की सरकार है और कलेक्टर की पदस्थापना हुई है। मुझको कहते हैं कि आदमी लेकर क्यों आते हो। इस पर मैंने कहा कि मैं जनप्रतिनिधि हूं और लोगों की समस्या को लेकर आता-जाता हूं।

नूतन राजवाडे़ के खिलाफ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत सही पाई गई। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार बरपाली ने प्रकरण की जांच की थी। नूतन राजवाड़े ननकी राम कंवर का समर्थक है और उसने ही पूर्व गृह मंत्री को मौके पर बुलाया था। एक दिन पहले ही कलेक्टर कब्जे वाली जगह का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments