Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर में जमीन विवाद के चलते , युवक ने दिनदहाड़े फरसा के...

बिलासपुर में जमीन विवाद के चलते , युवक ने दिनदहाड़े फरसा के काटकर एक किसान की हत्या कर खुद पहुंचा थाने

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जमीन विवाद के चलते एक युवक ने दिनदहाड़े फरसा के काटकर एक किसान की हत्या कर दी । बताया जा रहा कि अधेड़ किसान साइकिल से घर लौट रहा था, तभी  उस पर हमला किया गया और उनकीमौके पर ही मौत हो गई .घटना शहर से लगे कोनी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार सेमरताल निवासी साकेत बिहारी कौशिक पेशे से किसान था। सोमवार की शाम करीब 4 बजे वो साइकिल में सवार होकर किसी काम से पड़ोस के गांव गतौरी गया था, जहां से 4.30 बजे वापस घर लौट रहा था।

किसान सिंचाई विभाग के रेस्ट हॉउस डाक बंगला के सामने पहुंचा था। तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे रोक लिया। फिर फरसा से उसके सिर में ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया।

इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने साकेत की खून से लथपथ शव को देखा। पास ही उसकी साइकिल भी पड़ी थी। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गईं। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गईं। पुलिस मृतक के परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को गांव के ही लोगों ने अंजाम दिया है, जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है। इससे आशंका है कि हमलावर मौके की फिराक में था और उसे अकेले पाकर घात लगाकर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि गांव के वैधनाथ नाम के पड़ोसी के साथ पट्टे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और वह वारदात के बाद से गायब है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

पूछताछ में जिस संदेही वैद्यनाथ का नाम आया वह घर से फरार था। जिसके बाद से पुलिस उसके फरार होने की आशंका से उसके संभावित ठिकानों में छापेमारी करती रही। इस बीच देर शाम संदेही वैद्यनाथ थाने पहुंच गया। इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को दी गई। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments