तिल्दा नेवरा’जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने अपनी निधि से खैरखुट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों व स्टाफ को गर्मी में ठंडा पानी उपलब्ध हो इसके लिए करीब एक लाख रुपए का वॉटर कूलर मय आर.ओ. की सौगात दी है। इससे स्कूल में अध्ययनरत करीब 150 बच्चों को ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा। यह वॉटर कूलर 100 लीटर पानी एक साथ ठंडा करता है। इसमें 500 लीटर क्षमता की टंकी है। साथ ही आर.ओ. से शुद्ध व साफ पानी उपलब्ध होगा। इस सौगात पर स्कूल के प्रभारी प्रचार स्वरूपनंद पटेल, सरपंच सरपंच शिवकुमार हनुमंता ने सभापति राजू शर्मा का आभार जताया है।
इस अवसर पर राजू शर्मा ने कहा मेरा मुख्य मनोरथ सेहत व शिक्षा सहूलियत लोगों को मुहैया करवाना है। सरपंच शिवकुमार हनुमंता ने स्कुल में वाटर कूलर की मांग की थी जो आज पूरी हो गई. राजू शर्मा ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को ध्यान लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ोगे लिखोगे तो साहब बनोगे, इससे मां-बाप और स्कूल का नाम भी होगा. कार्यक्रम मेंजिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा जनपद सदस्य रतन निषाद,अनिरुद्ध सिंह, प्रहलाद, रवि पटेल, देवानंद चक्रधारी सुरेश दिव्य शिक्षिका दामेश्वरी वर्मा शोभा टॉप पो समेत शिक्षकों के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।