Sunday, July 13, 2025
Homeशिक्षाआकाशीय गाज गिरने से 6 स्कूली छात्रों सहित 8 की मौत

आकाशीय गाज गिरने से 6 स्कूली छात्रों सहित 8 की मौत

राजनांदगांव । जिले में एकाएक घनघौर वर्षा होने से ग्रामीण जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई, मृतकों में 6 स्कूली छात्र भी शामिल थे जो स्कूल छूटने के बाद वापस घर लौट रहे थे। सूचना मिलते ही कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस कप्तान तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए।

प्राप्त समाचारों के अनुसार सोमवार की दोपहर में एकाएक तेज बारिश हुई और इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि ग्राम जोरातराई में स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे अपने घर वापस लौट रहे थे उसी समय तेज वर्षा होने से बच्चों सहित अन्य लोगों ने वहां पर स्थित खंडहरनुमा मकान में शरण ली। पास में ही बिजली का तार और पेड़ होने की वजह से उसी दौरान बिजली गिरी जिससे बच्चे और युवक उसकी चपेट में आ गए। बताया जाता है कि मकान खंडहर होने की वजह से काफी बड़ा मलमा इन बच्चों के ऊपर भी गिर गया। सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जोरातराई में हुई इस घटना की जानकारी तत्काल सोमनी पुलिस थाने को मिली जहां से सूचना जिला प्रशासन को भेजी गई। सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस कप्तान बचाव दल सहित तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को एम्बुलेंस में जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक छात्र जोरातराई मनगटा के रहने वाले है, बताया जाता है कि स्टेशन मुड़ीपार स्कूल में परीक्षा देकर वे वापस घर लौट रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments