Friday, November 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़आयुष्मान पखवाड़े के तहत तिल्दा में जन जागरूकता रैली आयोजित,वार्ड पार्षद विकास...

आयुष्मान पखवाड़े के तहत तिल्दा में जन जागरूकता रैली आयोजित,वार्ड पार्षद विकास कोटवानी हुए शामिल

तिल्दा नेवरा-आयुष्मान भारत योजना के 6 साल पूरे होने के उपलक्ष में आयुष्मान जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को तिल्दा में एक जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। विकासखंड तिल्दा खंड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर उमा पैकरा की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से निकली गई इस रेली में वार्ड पार्षद विकास कोटवानी विशेष रूप से शामिल हुए..इस अवसर पर पार्षद कोटवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के छ साल होने पर जागरूकता पखवाडे़ का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने  आयुष्मान कार्ड जागरूकता रैली का समर्थन करते हुए समस्त नागरिकों से आयुष्मान कार्ड बनाने एवम इस योजना का लाभ लेने हेतु आम लोगो से अपील की.

खंड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर उमा पैकरा ने कहा एक विशेष मुहिम के तहत नए कार्ड, आयुष्मान चौपाल और आयुष्मान सभा के जरिए गांवों के सरपंच के जरिए लोगों को जागरुक कर कार्ड और आभा आईडी बनाई जाएगी। हैल्थ चैकअप कैंप भी आयोजित किया जएगा।

रैली में शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता,और पर्यवेक्षक भी शामिल हुए। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना और आभा आईडी के बारे में जनजागृति के नारे लगाए। रैली तिल्दा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से प्रारंभ होकर दीनदयाल चौक ,दुर्गा मन्दिर,से हेमुकलानी चौक गायत्री मंदिर रोड होते हुए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में  आकर समाप्त हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments