- तिल्दा नेवरा-तिल्दा सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा पूज्य सिंधी पंचायत में गरबा उत्सव 2024 के लिए शुरू की गई वर्कशाप में युवा वर्ग जोश और उमंग के साथ नए स्टेप सीखने के लिए पहुंच रहे हैं . सोमवार को पूज्य सिंधी पंचायत हाल पर शुरू हुई सार्वजनिक दुर्गा उत्सव गरबा महोत्सव 2024 की वर्कशॉप के पहले दिन पार्टिसिपेट ग्रुप में कदमताल मिलाते दिखाई दिए। कुछ को पुराने दोस्त मिले तो कुछ पहली बार गरबा सीखने के लिए आए थे। हर ग्रुप में उत्साह देखते ही बनता था।गरबा सीखने आए ट्रेनरों ने कोरियोग्राफर पार्टिसिपेट को 2 अक्टूबर तक ट्रेडिंग देकर नए स्टेप सिखाएंगे.
सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति तिल्दा के द्वारा पिछले 45 सालों से दुर्गा उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है, समिति के द्वारा पिछले 22 सालों से दुर्गा बड़ा में मां दुर्गा के चरणों में गरबा का आयोजन किया जाता है.. गरबा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए समिति के द्वारा 10हजार फीट का गोला बनाया जाता है. लेकिन इस बार प्रतिभागियों की संख्या काफी अधिक होने के कारण गोले को 12हजार फीट में बनाया जा रहा है.. प्रतिभागियों को ‘हर्षा ग्रुप एवं कोयल एंड ग्रुप के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.. दुर्गा बाडा में होने वाले गरबा उत्सव में सभी समाज के लोग गरबा उत्सव में शामिल होते हैं.. गरबा उत्सव में न केवल शहर के भाटापारा सिंमगा खरोरा से भी प्रतिभागी शामिल होते हैं..
वर्कशॉप में पार्टिसिपेंट्स करने वालों की बढ़ती संख्या के बाद वहां दो शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.. आयोजक मंडल के आयुष कोटवानी.ने बताया कि गरबा उत्सव प्रतिभागियों में एक नया जुनून देखने को मिल रहा है पिछले 5 दिनों से वर्कशॉप शुरू हुई है और लगातार प्रतिभागियों की संख्या बढ़ती जा रही है.. अब हालात यह है कि वर्कशाप मैं शामिल होने वाले प्रतिभागियों को दो शिफ्ट मैं प्रशिक्षण दिया जा रहा है.पायल वाधवानी, रानी कोटवानी डॉली हरिरमानी, अनुष्का गिलानी ने बताया की अभी भी लगातार रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिभागी समिति के पास पहुंच रहे हैं।सेजल पंजवानी, भाविका छत्तानी ने बताया कि 2 अक्टूबर तक वर्कशॉप में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा 5 अक्टूबर से गरबा का शुभारंभ होगा. गरबा स्थल को भी सजाया जा रहा है साथ ही विशाल पंडाल बनाया जा रहा है जिसका कार्य अंतिम चरणों में पहुंच चुका है .

