रायपुर- मजदूरों से भरी एक पिकअप रविवार सुबह थनौद गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 14 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग सुबह अभनपुर के से मजदूरों को लेकर रायपुर जा रही थीतभी हादसे का शिकार हो गए।पिकअप में २२ लोग सवार थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, अभनपुर क्षेत्र के खोला और पोंड गांव से नवा रायपुर काम करने के लिए 22 मजदूर रविवार सुबह पिकअप से रायपुर जा रहे थे गाड़ी ड्राइवर प्रेमलाल गेंदले चला रहा था।
इस दौरान तेज रफ्तार चलते हुए पिकअप थनौद गांव के पास पहुंची थी, तभी वह सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप पलटते ही मजदूरों के बीच चीख पुकार मच गई। इस दौरान कुछ मजदूर पिकअप के नीचे दब गए तो वहीं कुछ सड़क पर दूर फेंका गए। हादसे में 9 महिला 4 पुरुष घायल हुए है, घायलों ममे एक पोंड गांव के रहने वाले तोम लाल साहू की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद मेडिकल टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में पोंड गांव के रहने वाले तोम लाल साहू की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तोम पिकअप ने नीचे दब गया था, जिसे अन्दरूनी हिस्से में चोंटे आई थी। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।