सरगुजा: छत्तीसगढ़ में सरगुजा क्षेत्र में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी नशे की हालत में झूमते नजर आए। सरगुजा जिले में शुक्रवार की रात आबकारी विभाग के उड़नदस्ता टीम कार्रवाई करने के लिए निकली थी। दशहरे से पहले अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने निकले थे लेकिन शुद ही नशे की हालत में लड़खड़ाते दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने गाड़ी में ही शराब पी फिर ऑफिस पहुंचे। हालांकि वो इतने नशे में थे कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे।
बताया जा रहा है नशे की हालत में आबकारी विभाग के प्रधान आरक्षक, आरक्षक और गाड़ी का ड्राइवर थी। जिनमें से एक कर्मचारी वर्दी में भी था। शहर में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची टीम के मेंबर नशे में लड़खड़ाते हुए अधिकारियों के हॉस्टल के पास पहुंच गए। जब वह गाड़ी से उतरने की कोशिश करने लगे तो वह लड़खड़ा रहे थे। बताया जा रहा है कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं
शराब के नशे में सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आबकारी विभाग की टीम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि कि आबकारी उड़नदस्ता दल के कोई भी मेंबर इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने को तैयर नहीं है। सूत्रों के अनुसार, विभाग में ही मामले की जांच की बात कही जा रही है।
अवैध वसूल करते का वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग की टीम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अवैध वसूली करते दिख रहे थे। आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल की अवैध वसूली का वीडियो सामने आया था। जिसमें आबकारी उड़नदस्ते पर शराब बेचने वालों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा था। वर्दी में पहले भी कई पुलिसकर्मियों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं। आबकारी अधिकारी वायरल वीडियो पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।