Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़हेड-कॉन्स्टेबल​​​​​ की पत्नी-बेटी को तलवार से काटकर हत्यारे ने घर से 5...

हेड-कॉन्स्टेबल​​​​​ की पत्नी-बेटी को तलवार से काटकर हत्यारे ने घर से 5 KM दूर फेंकी लाश,

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ तालिब शेख की पत्नी और बेटी की तलवार और चाकू से काटकर हत्या कर दी गई। मर्डर घर पर किया गया है। इसके बाद लाश को करीब 5 किलोमीटर दूर नहर के पास खेत में फेंका गया है। अर्धनग्न हालत में लाश मिली है। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

ताबिल शेख सूरजपुर रिंग रोड के पास किराए के मकान में पत्नी मेहू फैज और 16 वर्षीय बेटी आलिया शेख के साथ रह रहे थे। रविवार रात हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ नाइट पेट्रोलिंग से वापस लौटे तो पूरा घर खून से सना था। पत्नी और बेटी लापता थी। आशंका है कि हत्या जिलाबदर हो चुके बदमाश कुलदीप साहू ने की है। घटना के दिन ही उसने दूसरे पुलिसकर्मी पर खौलता तेल डाला था।

इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख ने वारदात की खबर कोतवाली थाने को दी। इसकी सूचना पर तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उनका पता नहीं चला। सोमवार सुबह मेहू फैज और आलिया शेख का शव सूरजपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर जूर-पीढ़ा मार्ग पर खेत के नहर में पड़ा हुआ मिला।

आशंका है कि आरोपी कुलदीप सूनेपन का मौका पाकर पुलिसकर्मी के घर में घुसा। फिर मां-बेटी की हत्या घर पर की गई। दोनों के शवों को गाड़ी में डालकर नहर किनारे फेंक दिया। कुलदीप साहू की गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया है, जिसमें खून ही खून फैला हुआ मिला है।

दरअसल, दुर्गा विसर्जन से लौट रहे आरक्षक घनश्याम सोनवानी का विवाद कुलदीप साहू से बिरयानी सेंटर के पास हुआ था। इस दौरान कुलदीप ने आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया था। आरक्षक को झुलस जाने के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सभी छत्तीसगढ़ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक ‘भयावह अपराध प्रदेश’ में तब्दील होते हुए देख रहे हैं। अपराधी निर्भीक हैं। जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा कि सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या ने एक बार फिर सरकार और कानून-व्यवस्था की निष्क्रियता को उजागर किया है। जब एक पुलिसकर्मी के परिवार को इस तरह के खतरे में है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा?

सूरजपुर एसपी एमआर आहिरे ने बताया कि रात में संदिग्ध गाड़ी का नंबर जारी किया गया था, जिसके पीछे पुलिस टीम लगी थी। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस टीम ने आरोपी की गाड़ी के चक्के पर फायर किया तो आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को जब्त किया है, जिसमें खून फैला हुआ मिला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments