राजनांदगांव-हाथ में चाकू लेकर दिनदहाड़े किसी को दौड़ाकर चाकू से हमला कर मार देने की घटनाएं फिल्मों में देखने को मिलती थी.. लेकिन अब सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के चलते अपराधी जब कोई अपराध करता है तो कमरे में कैद हो जाता है ,और उसे देखने के बाद ऐसा लगता है मानो किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है..
राजनांदगांव में दोस्त के द्वारा की गई हत्या का वायरल वीडियो देखेंगे तो दिल दहल जाएगा.. वीडियो में दोस्त को दौड़ा-दौड़ा कर पेट में चाकू मारते हुए आरोपी साफ दिख रहा है.मर्डर का लाइव वीडियो सामने आया तो लोग कहने लगे कि आखिर छत्तीसगढ़ में अपराधी इतने बेखौफ कैसे हो गए हैं.. वीडियो में आरोपी अपने दोस्त की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या करते साफ दिख रहा है। हत्या की वजह नशे में हुआ मामूली विवाद था।
दरअसल, 23 अक्तूबर को 64 साल के डोमार पटेल ने चिखली थाने में आकर रिपोर्ट लिखाई। जिसमें बताया गया कि, दोपहर 3 बजे उनका बेटा निकलेश पटेल साथी मनीष वर्मा के साथ निकला था। कुछ देर बाद मुझे एक गुपचुप ठेला लगाने वाले ने फोन कर तुरंत महारानी स्कूल के पास आने कहा।
डोमार पटेल ने शिकायत में कहा कि, महारानी स्कूल के पास करीब साढ़े 3 बजे जब पहुंचा तो देखा लोगों की काफी भीड़ लगी थी। मेरा लड़का खून से लथपथ पक्की रोड़ में पड़ा था। शरीर में कई जगह धारदार हथियार के चोट के निशान थे। पता चला कि मनीष वर्मा उर्फ छोटू ने उसे चाकू मारा है।
निकलेश पटेल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। कोतवाली से टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई। पता चला कि, वह खैरागढ़ भाग गया था।
जन्मदिन के दिन शराब पीने के बाद हुआ था विवाद
इसके बाद पुलिस ने तकनीकी सहायता से घेराबंदी कर 23 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि, मृतक निकलेश पटेल अक्सर शराब के नशे में गाली-गलौज करता था। वारदात वाले दिन भी आरोपी मनीष वर्मा का जन्मदिन होने पर दोनों ने शराब पी।
इसके बाद फिर निकलेश ने गाली-गलौज की जिसके बाद गुस्से में आकर शराब के नशे में चाकू मारने की बात मनीष ने कबूल कर ली है। वारदात में इस्तेमाल लोहे का धारदार हथियार भी जब्त कर लिया गया है।