रायपुर-बस्तर के युवाओं को हिंसा और नक्सल माहौल के बजाए खेलों से जोड़ने का अभियान शुरू किया जा रहा है। पहली बार सरकार बस्तर ओलंपिक का आयोजन करने जा रही है। गुरुवार को इसकी तैयारियों से जुड़ी बैठक प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने ली।
बस्तर ओलंपिक में विकासखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 1 नवंबर से 20 नवंबर तक होगा। इसके बाद जिला स्तर पर 21 नवंबर से 25 नवंबर और संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएं 26 नवंबर से 30 नवंबर के मध्य होंगी। बस्तर ओलंपिक में एथेलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल और रस्साकसी जैसे खेलों को शामिल किया गया है।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में बस्तर ओलंपिक 2024 के आयोजन को लेकर हाईलेवल मीटिंग हुई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खेलों में बस्तर संभाग के सभी जिलों से ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने क्षेत्रीय भाषा में विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। खेलों के आयोजन स्थलों पर व्यापक-व्यवस्थाएं करने और खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधा प्रदान करने निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि बस्तर के युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने, उनकी रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचानकर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने और यहां के लोगों को खेल गतिविधियों से जोड़ने और प्रोत्साहित करने के लिए बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। बस्तर ओलंपिक के शुभंकर एवं लोगो का निर्धारण किया गया है।