तिल्दा नेवरा-तिल्दा थाना के ग्राम बेमता में अपनी जमीन को बेचने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ खरीददार को दिखाने गई महिला व उनके परिजनों पर राड और डंडों से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने महिला के तीन भाईयो और भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है..
मिली जानकारी के अनुसार बेमाता निवासी कलीराम साहू के तीन बेटे और एक बेटी है. बेटी आशा देवी की शादी लगभग 25 साल पूर्व चिचोली निवासी असवंतदास साहब के साथ हुई थी. पिता अपनी से तीन बेटों के साथ बेटी को भी हिस्सेदार बनाया और सभी के नाम जमीन का बंटवारा कर दिया. पिता के द्वरा बेटी को हिस्सा दिए जाने से आशा के भाई नाराज थे.
एक माह पूर्व 5 सितंबर को आशा अपने नंदोई .देवरानी और एक अन्य रिश्तेदार के साथ जमीन बेचने के लिए एक खरीदार को दिखाने मौके पर गई थी, तभी आशा के भाई आत्माराम साहू, विश्राम साहू, सनत साहू, और मुकेश साहू राड और डंडे लेकर पहुंच गए, सभी यह कहकर धमकाने लगे कि यह जमीन हम बेचने नहीं देंगे आशा देवी के विरोध करने पर सभी ने मिलकर उनके और साथ मौके पर उपस्थित रिश्तेदारों के साथ जमकर मारपीट की और राड और लाठियां से हमला कर दिया. इस हमले में आशा के नंनद के पति गोविंद साहू का हाथ फ्रैक्चर हो गया.
उधर घटना स्थल से जान बचाकर थाना पहुंची आशा देवी ने आरोपी भाइयों और भतीजे के खिलाफ नाम जद रिपोर्ट दर्ज कराई. जब आरोपियों को पता चला कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है तो वे सभी फरार हो गए. नेवरा पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी, तभी पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी दिवाली मनाने घर में आए हैं पुलिस ने दबिश देकर आरोपियो पकड़ लिया और उनके निशान देहि पर मारपीट के दौरान इस्तेमाल की गई राड और डंडे को जप्त कर विधिवत रूप सेआत्माराम साहू पिता श्री कलीराम साहू उम्र 49 साल02- विश्राम साहू पिता श्री कलीराम साहू उम्र 42 साल03- सनत साहू पिता श्री कलीराम साहू उम्र 39 साल04- मुकेश साहू पिता आत्माराम साहू उम्र 26 साल सभी ग्राम बेमता,को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.