Monday, July 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़सीएम साय ने बलौदाबाजार में किया :60 करोड़ 20 लाख रुपए...

सीएम साय ने बलौदाबाजार में किया :60 करोड़ 20 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,

बलौदाबाजारतत्कालीन सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने बलौदाबाजार जिले का निर्माण कर क्षेत्र काे विकसित किया है। आज ये जिला संस्कृति और उद्योग में भी आगे है। नए नीति उद्योग से ये जिला और आगे बढ़ेगा। उक्त बाते शुक्रवार को सीएम विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में कही, बलौदाबाजार में बीएड महाविद्यालय खोलने और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लिए 60 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन कार्यों में से 32 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 27 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा, उद्योग  श्री लखनलाल देवांगन, सांसद  कमलेश जांगड़े और विधायक गुरू  खुशवंत साहेब भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2100 आवासों को स्वीकृति और 51 हितग्राहियों को मकानों की चाबी सौंपी।

सीएम साय ने दावा किया है कि 14 नवम्बर से होने वाली धान खरीदी के दौरान किसी किसान को कोई परेशानी नहीं होगी। जिले में उन्होंने बीएड कॉलेज और ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने की घोषणा भी की है.

कार्यक्रम में किसानों ने 3100 रूपए प्रति क्विंटल तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के लिए मुख्यमंत्री श्री साय को धान से भरे टुकनी एवं पर्रा भेंट कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।

इसके अलावा हम होंगे कामयाब अभियान के तहत नौकरी के लिए बेंगलूरु जा रहीं 51 बच्चियों से मुलाकात कर उन्हें अभिनंदन पत्र सौंपा है। सीएम साय ने क्षेत्र के नागरिकों को दीपावली, छठ पूजा और राज्य स्थापना दिवस की बधाई भी दी है। साथ ही गोपाल नारायण व्यास के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहाप्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्रति आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये के साथ ही मननरेगा से 90 दिनो की मजदूरी 21,870 रूपये एवं स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय  हेतु 12 हजार रूपये खर्च किए जा रहे है। इस तरह प्रति आवास 1 लाख 53 ’हजार 870 रूपये दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments