तिल्दा नेवरा-ग्राम देवरी में धीवर समाज रायखेड़ा परगना के तत्वावधान में 1 दिसंबर को युवा प्रतिभा सम्मान एवं सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है .कार्यक्रम के संजोयक रायखेड़ा परगना के अध्यक्ष अशोक धीवर ने बताया कि आधुनिक युग में समाज का शिक्षा व आर्थिक रूप से मजबूत होना अति आवश्यक है। युवाओ को समाज स्तर पर मार्गदर्शन देना आवश्यक है।इन्ही बातो में ध्यान में रखते हुए सामाजिक सम्मेलन में युवा प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा ,
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रायखेडा परगना (परिक्षेत्र) के 61 गाँवों में घरोघर पाम्पलेट द्वारा सूचना देकर युवाओं को सहभागी होने के लिए आमंत्रित किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रतिभा जैसे-गायन, वादन, लेखन, पठन-पाठन, खेलकूद में अग्रणी, मूर्तिकारी व चित्रकारी सहित कई ऐसे कला व कार्य,जिससे समाज को गौरान्वित , करने वाले 18 से 35 वर्ष के युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।
युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम धीवर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में जगन्नाथ सरपार पूर्व प्रदेशाध्यक्ष छ.ग.धीवर समाज महासभा कर्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस आयोजन को लेकर धीवर भाई- बहनों में अति उत्साह देखा जा रहा है देवरी में धीवर समाज की परगना स्तर पर यह प्रथम- सम्मेलन होगा। इस कार्यक्रम के आयोजन में ग्रामवासी धीवर भाई – बहनों के साथ बड़े जोर शोर से लगे हुए है।