Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़Breaking;महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे देवेंद्र फडणवीस, चुने गए विधायक दल के...

Breaking;महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे देवेंद्र फडणवीस, चुने गए विधायक दल के नेता

10 दिन बाद महाराष्ट्र का सस्पेंस खत्म
समंदर की लहरों की तरह लौटे… फडणवीस को ताज
हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र विधानसभा में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक
  • देवेंद्र फडणवीस को एक सुर में बीजेपी विधायकों ने चुना
  • एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम होंगे

मुंबई : महाराष्ट्र को अगला मुख्यमंत्री 5 दिसंबर को मिल जाएगा। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां आजाद मैदान में चल रही हैं। इसी बीच बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया है। देवेंद्र फडणवीस के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद तय हो गया है कि वह ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बन रहे हैं। कोर कमेटी की बैठक में लगी फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई गई। सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल को प्रस्तावक बनाया गया है। वहीं आशीष शेलार और रविंद्र चव्हाण प्रस्ताव का अनुमोदन करेंगे।

बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक बनकर आईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अध्यक्षता की। विधायक दल की बैठक से बीजेपी के सभी विधायकों ने एक साथ कहा कि वे सभी देवेंद्र फडणवीस के साथ हैं।

फडणवीस के नाम सभी विधायकों ने एक साथ भरी हामी

भाजपा से नवनिर्वाचित विधायक प्रवीण वसंतराव तायडे ने कहा कि हमनें मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस को चुना है। वह ऐसे नेता हैं जो महाराष्ट्र में सकारात्मक बदलाव और बेहतरी ला सकते हैं। वह सभी को साथ में लेकर चलते हैं। सभी विधायकों ने उन्हें चुना है। उन्हें पांच साल सरकार चलाने का अनुभव है। एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं। मैं उनके बारे में नहीं बोल सकता हूं। लेकिन, वह बीमार चल रहे हैं।

बीजेपी विधायकों ने की फडणवीस की तारीफ

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रवि राजा ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पूरी पार्टी ने इस फैसले का समर्थन किया है। महाराष्ट्र को आगे की प्रगति के लिए देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की जरूरत है। एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम के तौर पर काम करेंगे। जब देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री होते हुए पिछली सरकार में डिप्टी सीएम का पद महाराष्ट्र की जनता की हित के लिए स्वीकारा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments