Monday, July 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़किस पार्टी ने संजोकर रखी बाबा साहब अंबेडकर की विरासत? मुख्यमंत्री ने...

किस पार्टी ने संजोकर रखी बाबा साहब अंबेडकर की विरासत? मुख्यमंत्री ने जनता को दिए प्रमाण

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है। जितना सम्मान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बाबा साहब को दिया है, वह किसी से छुपा नहीं है। सीएम ने कहा कि वर्ष 1952 और 1954 के चुनावों में बाबा साहब को हराने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया था। ऐसे में कांग्रेस को बाबा साहब के नाम पर राजनीति करने का कोई अधिकार नहीं है। बीजेपी बाबा साहब की विचारधारा और उनके योगदान को उचित सम्मान देते हुए समाज में उनकी विरासत को मजबूत किया है।

साय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, जिसने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का हमेशा अपमान किया, उनका मजाक उड़ाया और उन्हें लज्जित किया, आज वही पार्टी उनके नाम पर हक मांगने का ढोंग कर रही है। कांग्रेस की सोच हमेशा अंबेडकर विरोधी रही है। कांग्रेस को अपने नेताओं और पंडित नेहरू द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के प्रति किए गए अपमान के लिए पूरे देश से बिना शर्त माफी मांगना चाहिए।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जब भी किसी बड़े नेता का जीवन पूरा होता है, तो उनकी विरासतों को संजोया जाता है और उनकी स्मृतियां बनाई जाती हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब की एक भी स्मृति बनाने की अनुमति नहीं दी। जबकि बाबा साहब के जन्मस्थान मध्यप्रदेश में उनकी एक स्मृति निर्माण का काम भाजपा के मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के कार्यकाल दौरान हुआ था, और अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उसका उद्घाटन किया था। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने दिल्ली स्थित अंबेडकर सेंटर के लिए स्थान की स्वीकृति दी थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उसे बनने नहीं दिया। जब केंद्र में नरेद्र मोदी जी की सरकार आई, तो अंबेडकर सेंटर बनकर तैयार हुआ।

कांग्रेस ने बाबा साहेब का किया अपमान

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लंदन में जहां बाबा साहब रहे थे, वहां उनकी एक स्मृति बनाई, दिल्ली में उनके निवास स्थान पर स्मृति स्थापित की, नागपुर की दीक्षा भूमि और मुंबई की चैत्य भूमि में भी स्मृतियां बनाईं। जिस तरह से पंडित नेहरू और कांग्रेस के नेताओं ने बाबा साहब अंबेडकर के साथ बदसलूकी की और उनका अपमान किया, जिसके साक्ष्य भी मौजूद हैं, उसके लिए कांग्रेस को बिना शर्त माफी मांगी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गृह मंत्री अमित शाह के भाषण एक बहुत ही छोटे से अंश को बिना किसी संदर्भ के प्रस्तुत कर, खुद के लिए राजनीति करने का एक मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही हैं। देश की जनता बहुत परिपक्व है और सब समझती है। ऐसा करके कांग्रेस की दाल नहीं गलने वाली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments