रायगढ़-छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक प्राइवेट स्कूल के स्टोर रूम में अजगर मिला है अजगर कुंडली मार कर बैठा हुआ था उसे देखते ही मामले की जानकारी वन अमले को दी गई वन कर्मी सर्परक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे जब को रेस्क्यू किया गया तो वहां एक नहीं बल्कि 2 अजगर बैठे हुए हैं। एक अजगर 9 फीट और दूसरा साढ़े 6 फीट लंबा था। सर्परक्षक टीम दोनों अजगर को रेस्क्यू कर स्कूल से दूर सुरक्षित छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक साधुराम विद्या मंदिर स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्टोर रूम में कुछ सामान शिफ्ट किया जा रहा था। तभी शाम करीब साढ़े 4 बजे स्कूल के स्टाफ की नजर अजगर पर पड़ी।
ऐसे में स्टाफ घबरा गए और मामले की जानकारी स्कूल प्राचार्य को दी गई जिसके बाद स्कूल प्रबन्धन ने वन अमले को सूचना देकर बताया कि स्कूल के स्टोर रूम में लंबा सांप बैठा हुआ है।
सुचना पर वन विभाग ने सर्परक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी और उनके सहयोगी शरद बेक साधुराम को विद्या मंदिर स्कूल भेजा यहां स्टोर रूम में सांप को खोजा गया, तो अजगर कुछ कबाड़ के नीचे कुंडली मारकर बैठा हुआ था।
वहां से सभी सामानों को हटाया गया और एक अजगर को रेस्क्यू किया गया, लेकिन तभी दूसरे अजगर को भी देखा गया। ऐसे में दोनों अजगर का रेस्क्यू कर उन्हें बोरी में बंद कर सर्परक्षक समिति के सदस्य उसे अपने साथ ले गए। अजगरों को सुरक्षित पास के मैदान क्षेत्र में छोड़ा गया।