भिलाई-राजधानी रायपु रके बाद दुर्ग जिला में भी लगातार घटनाए हो रही है और इन घटनाओ में मुख्य तौर पर चाकू बजी की घटनाएँसामने आ रही है .भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में बीती रत 2 पक्षों के बीच विवाद हुआ, मारपीट के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया..। युवक को खून से लथपथ गंभीर हालत में सुपेला अस्पताल लाया गया यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।जिस युवक को चाकू मारा गया है वह शास्त्री नगर भिलाई कैंप एक का रहने वाला है। घायल अवस्था में जब उसका दोस्त मंगल सिंह बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया तो अस्पताल के स्टाफ ने देखा कि युवक पर चाकू से कई बार किए गए हैं.. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही छावनी पुलिस वहां पहुंच गई। मंगल सिंह ने बताया कि वो भी शास्त्री नगर में रहता है और गोपी का दोस्त है। उसने बताया कि मंगलवार रात मुन्ना होटल के पास गोपी तिवारी खड़ा था। इसी दौरान वहां रवि तिवारी और उसका भाई पहुंच गए दोनों लोग गोपी से बहस करने लगे..। और देखते ही देखते दोनों के पीच हाथापाई हो शुरू हो गई। इसी झगड़े में रवि ने चाकू निकाला और गोपी पर कई वार किए। इससे वह वहीं खून से लतपथ हालत में गिर गया। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग गए।
उधर गोपी के शरीर से तेजी के साथ बह रहे खून को देख मंगल घबरा गया उसने तत्काल एक गाड़ी बुलाई और लोगों की मदद से बेहोशी हालत में उसे सुपेला अस्पताल ले आया। इसकी दौरान लोगों ने डायल 112 को भी फोन कर दिया सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक गोपी को अस्पताल ले जाया जा चुका था। कुछ देर बाद पुलिस अस्पताल पहुंच गई। गोपी के बेहोश होने के कारण पुलिस उनसे कोई बयान नहीं ले पाई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.