रायपुर छत्तीसगढ़ में महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है सुबह से ही मंदिरों और शिवालयो में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। रायपुर के महादेव घाट स्थित हटकेश्वरनाथ महादेव का अर्धनारीश्वर स्वरूप में श्रृंगार किया गया है।तिल्दा नेवरा के सोमनाथ मंदिर,राजिम स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर.और गरियाबंद के भूतेश्वरनाथ मंदिर के साथ रायगढ़ स्थित कोसमनारा सत्यनारायण बाबा धाम,,धमतरी के महानदी तट पर स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन लगी है,हर हर महादेव और हर हर गंगे के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहे है ..

छत्तीसगढ़ के शिवालय और शिव मंदिर हर- हर महादेव’जय भोलेनाथ, बम-बम भोले, ओम नमः शिवाय जैसे जयकारों से सुबह से गूंज रहे हैं। राज्य के त्रिवेणी संगम में शाही स्नान से पहले नागा साधुओं का डिप्टी सीएम विजय शर्मा और केंद्रीय राज्य मंत्री टोकन साहू ने स्वागत किया यहां स्थित कालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए तड़के से श्रद्धालुओं की लाइन लगी है।

पेंड्रा में एमपी. सीजी. की सीमा पर स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु अमरकंटक से जल भरकर जलाभिषेक और पूजा पाठ कर रहे हैं,। यहां स्थित प्राकृतिक कुंड आकर्षण का केंद्र है….गरियाबंद स्थित भूतेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है,। यहा सुबह से श्रद्धालु फूल अर्पित कर जलाभिषेक कर रहे हैं। भूतेश्वर नाथ प्राकृतिक स्वयंभू शिवलिंग है। तिल्दा नेवरा के सोमनाथ मंदिर में श्रद्धालु खारून और शिवनाथके पवित्र संगम स्थल पर डुबकी लगाकर मंदिर में स्थित दिव्य शिवलिंग का दर्शन कर रहे हैं।

महाशिवरात्रि बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है.. धमतरी के महानदी तट पर स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में जल अर्पित करने भक्तों की कतार लगी है… राम वन गमन पथ पर रुद्रेश्वर महादेव मंदिर स्थित है.. यह मंदिर छत्तीसगढ़ के प्रमुख शिवालयों में शामिल है.. बिलासपुर के पातालेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालु महादेव का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं… भगवान महादेव यहां भूगर्भ में विराजमान है…रायगढ़ स्थित कोसमनारा सत्यनारायण बाबा धाम में रात से श्रद्धालु पहुंचने लगे थे और काफी भीड़ लगी हुई है यहा श्रद्धालु महादेव का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर रहे है ।