Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ सहित देश की 10 बड़ी खबरें फटाफट अंदाज...

आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ सहित देश की 10 बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

प्रयागराज में इस साल महाकुंभ में कई रिकॉर्ड बने हैं। बीते 44 दिनों में 66.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ नगरी पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। अगर आंकड़ों की बात करें तो यह भारत की कुल आबादी के 50 फीसदी से भी ज्यादा है। यानी आधे से ज्यादा भारत इस बार महाकुंभ में डुबकी लगा चुका है।

महाकुंभ की पूर्णाहुति

ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में 8वां मुकाबला बुधवार को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की. इस हार के साथ ही जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.जबकि अफगानिस्तानी टीम अब भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है.

चैम्पियंस ट्रॉफी में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को किया बाहर,

मलकानगिरी जिले में एक सरकारी आवासीय स्कूल के छात्रावास से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने बोर्ड परीक्षा देने के बाद एक बच्ची को जन्म दिया। यह मामला तब सामने आया जब छात्रा सोमवार को अपनी परीक्षा देकर छात्रावास लौटी और उसी दिन उसने बच्चे को जन्म दिया।

10वीं का Board Exam देने गई छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, 
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बोलेरो और कंटेनर के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कंटेनर में आग लगी दी। बोलेरो सवार महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।
महाशिवरात्रि पर मंदिर से लौट रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में बारूद फैक्ट्री लगाने के लिए  चल रही प्रक्रिया का  ग्रामीणविरोध कर रहे हैं। ग्रामीण नहीं चाहते कि उनके गांव के करीब बारूद फैक्ट्री लगे। इसके लिए मंगलवार को पेड़ कटाई के काम को रोकने के लिए एसडीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। साथ ही, ग्रामीणों ने 291 पेज का आपत्ति पत्र नायब तहसीलदार को दिया है।
रायगढ़ में बारूद फैक्ट्री का विरोध कर रहे ग्रामीण
रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के एक्स-रे रूम में एक चोर ने घुसकर इलाज के लिए आई महिला का मंगलसूत्र चुरा लिया। यह घटना तब घटी जब महिला अपने इलाज के दौरान एक्स-रे करवा रही थी और चोर ने मदद करने के बहाने उसे धोखा देकर मंगलसूत्र उतरवा लिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
रायपुर में मेकाहारा के एक्स-रे रूम में घुसा चोर
रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे समेत सभी 70 पार्षद गुरुवार आज  शपथ लेंगे।  शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव,विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सहित भाजपा के बड़े नेता शामिल होगे  मीनल चौबे ने कहा कि, रायपुर निगम में गंगाजल छिड़काव करने के बाद वे अपने काम की शुरुआत करेगी ।
रायपुर में मेयर-पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज

राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा सिंधी प्रीमीयर लीग क्रिकेट मैच आयोजित किया है,प्रीमीयर लीग के दूसरे दिन चार क्रिकेट मैच खेले गए। इसमें खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ और अविनाश माखीजा ने बताया रोज चार मैच खेले जाएंगे।

रायपुर में सिंधी प्रीमीयर लीग का आयोजन

धमतरी में महाशिवरात्रि के दिन एक शिवालय में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना धमतरी के भखारा शिव मंदिर की है.यहां भक्त दूर दूर से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए पहुंच थे. शिवालय में भक्तों की भारी भीड़ थी. इस दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.

महाशिवरात्रि पूजा में शिवालय पर मधुमक्खियों का हमला

बलरामपुर जिले में जादू-टोना के शक में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। आरोपी ने बुजुर्ग महिला की पहले आंख फोड़ दी और सिर पर ईंट से वार कर वहा से  भाग गया। आरोपी को शक था महिला के जादू-टोना के कारण उसके दो बच्चों की मौत हो गई।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बलरामपुर जिले के चांदो थाना क्षेत्र का है।

जादू-टोने के शक पर महिला की आंख फोड़ी, फिर हत्या

बिलासपुर पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क का खुलासा किया है, जिसमें 15 म्यूल खाताधारक समेत 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों ने फर्जी बैंक खातों के जरिए 3 करोड़ रुपए का अवैध लेन-देन किया। इनमें से 97 लाख रुपए ठगों के पास पहुंच चुके थे, जिसे होल्ड कर दिया गया है।

म्यूल अकाउंट से 3 करोड़ का लेन-देन, 97 लाख होल्ड
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments