रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को डिप्टी सीएम अरुण साव को अपने विभागों से जुड़े सवालों के जवाब देने में पसीने शूट गए ,विधान सभा में डिप्टी सीएम अपनी सरकार के सदस्यों से घिरे नजर आए बजट सत्र में नलजल योजना पर कई सवाल पूछे गए.अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन योजना को लेकर कहा कि योजना बनाने पर DPR में पाया गया कि गांव में कोई जल स्त्रोत नहीं है….। वहां भी टंकी बना दी और पाइपलाइन बिछा दी ये तो खुला करप्शन है….। चंद्राकर ने पूछा क्या ऐसी जगहों को चिन्हांकित करके ऐसे अधिकारियों या तत्कालीन लोगों पर कार्रवाई करेंगे ?इस सवाल पर साव-चंद्राकर आमने सामने भिड़े नजर आए,,

.छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन आज नलजल योजना पर कई सवाल पूछे गए.भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन योजना को लेकर कहा कि योजना बनाने पर DPR में पाया गया कि गांव में कोई जल स्त्रोत नहीं है.वहां भी टंकी बना दी और पाइपलाइन बिछा दी ये तो खुला करप्शन है…।
जवाब देते अरुण साव ने कहा, मैं सदन के सबके सामने स्पष्ट रूप से यह कहूंगा कि किसी भी ठेकेदार का जब तक काम पूरा नहीं होगा 70% से अधिक भुगतान नहीं करेंगे और जब तक पूरी तरह से योजना संचालित नहीं होगी, भुगतान नहीं होगा। स्रोत नहीं पाया गया योजना या पूरी नहीं हुई तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।
.अरुण साव के जवाब के बाद अजय चंद्राकर फिर सवाल करने खड़े हुए तो डॉ रमन ने कहा कि मंत्री ने कह दिया है कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे, इस पर चंद्राकर बोले- कड़ी से कड़ी सुन ही रहा हूं कब से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
अरुण साव-और विधायक चंद्राकर को आमने सामने देख, भूपेश बघेल ने खड़े होकर टोकते हुए, डॉ रमन से बोले- अध्यक्ष महोदय ये दोनों खड़े हो जाते हैं..। निर्देश करें कि एक बोले तो दूसरा बैठ जाए। इस पर चंद्राकर बोले- ये सब आपके समय की ही कलाकारी है जिसको वो भोग रहे हैं।
विधान सभा में सबसे पहले विधायक गोमती साय ने पूछा कि जल जीवन मिशन योजना पिछले 5 साल में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई थी. अब इसे ठीक करने के लिए क्या क्या किया जा रहा है.
सवाल-करते धरमलाल कौशिक ने कहा- जल जीवन मिशन में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदार मेजर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर रायपुर को 3 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया, केके नैयर भंडारा महाराष्ट्र 2 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया और बिहार के एक डेवलपर को 2 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया। एक के खिलाफ भी FIR की है तो बाकी के खिलाफ भी FIR कर दें और उन्हें पूरी तरह से बैन कर दीजिए तो जो करप्शन खत्म हो जाएगा।
जवाब में – मंत्री अरुण साव ने कहा कि सुझाव पर विचार करेंगे।
सदन में राजेश मूणत ने रायपुर की पानी की समस्या पर मंत्री अरुण साव से सवाल कर पूछा, शहर में 411 करोड़ खर्च करने के बाद भी रायपुर में 24/7 पानी का विस्तार नहीं कर पाए, क्या दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
इस पर अरुण साव ने कहा कि ओवर लैपिंग की और किसी प्रकार की अनियमितता के कोई तथ्य विधायक राजेश मूणत के पास हो तो उपलब्ध करा दें, हम निश्चित रूप से उसकी जांच करेंगे।विधानसभा में डिप्टी सीएम से विधायकों के द्वारा जितने भी प्रश्न किए गए ..उसका कोई ठोस जवाब दिए जाने के बजाय , जांच कराएंगे, अभी कार्य अधूरे हैं, सुझावों पर विचार करेंगे, जैसे जवाब दिए गए,,

