Sunday, July 13, 2025
Homeछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

 छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में 60 साल के बुजुर्ग की हत्या के तीन दिन बाद पांच और लोगों की हत्या की धमकी से सनसनी फैल गई है। आरोपी ने इसी गांव के जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवारों पर धमकी भरा मैसेज लिखा है।इतना ही नहीं, आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की दीवार पर लिखे संदेश में खुद को कलयुग का कल्की अवतार बताया है।

एक की हत्या, पांच और लोगों को मारने की धमकी

विधान सभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन जल जीवन मिशन को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अपने मंत्रियों के ही आमने-सामने  हुए।विधायक धरमलाल कौशिक ने दोषी ठेकेदारों पर FIR दर्ज करने के साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट में डालने की मांग की। कौशिक के मुताबिक इन पर एक्शन लेने पर प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार के मामलों में कमी आएगी।

.विधानसभा में जल जीवन मिशन पर बोले कौशिक-ठेकेदारों पर FIR होरायपुर नगर निगम के बाद बिलासपुर में निगम दफ्तर में भी गंगाजल छिड़काव की बात सामने आई है। रायपुर में मेयर पद का शपथ ग्रहण हो गया है। वहीं बिलासपुर में इसका आज  आयोजन होगा। इस बीच गंगाजल को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में जमकर बयानबाजी का दौर चल पड़ा है।कांग्रेस का कहना है कि, भाजपा नेता अपना मानसिक शुद्धिकरण करें।

छत्तीसगढ़ के निगम दफ्तरों में गंगाजल छिड़काव पर सियासत

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में 3 नकाबपोश हथियार बंद बदमाशों ने किराना कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर 30 लाख की लूट की है। बदमाश 25 लाख के जेवरात और ढाई लाख कैश लूट ले गए। घटना CCTV में कैद हो गई। मामला सीतापुर थाना इलाके के नवापारा का है।

कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर 30 लाख की लूट,

रायपुर नगर निगम में मीनल चौबे ने गुरुवार को मेयर पद की शपथ ली। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने मेयर के साथ ही वार्डवार पार्षदों को भी शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद मीनल चौबे ने जय श्री राम का नारा लगाया। इधर, शपथ से पहले मेयर चैंबर में कुर्सी की दिशा भी बदली गई है।मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह इनडोर स्टेडियम में रखा गया था।

रायपुर में मेयर-पार्षद शपथग्रहण..मीनल चौबे ने ली शपथ

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जाटा बहेराडीह की नवनिर्वाचित सरपंच भगवती चंद्रकुमार मरकाम का बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया।भगवती मरकाम ने 23 फरवरी को पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।

जीत के 3 दिन बाद नवनिर्वाचित सरपंच का निधन

मनेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति सामने आई है। जहां एक गर्भवती महिला को डिलवरी से पहले बेड नहीं मिला, तो कुर्सी में बैठाकर आयरन की बोतल चढ़ाई गई। इस दौरान वह दर्द से कराहती रही।जानकारी के मुताबिक, महिला जांच के लिए पहुंची थी,

सरकारी अस्पताल में गर्भवती को नहीं मिला बेड

रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने शपथ लने के बाद कहा कि विपक्ष में रहते हुए मैंने नगर निगम की भ्रष्टाचार के प्रमाण के साथ प्रस्तुत किया था. अब आने वाले समय में शहर के विकास के साथ-साथ जो भ्रष्टाचार के विषय उठाए थे, उनकी भी फाइल मंगवाएंगे और इन मामलों में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.

शपथ के बाद एक्शन में महापौर मीनल चौबे

कवर्धा: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के दौरान कवर्धा में जमकर शराब कि बिक्री हुई. आबकारी विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 2 महीने के भीतर 69 करोड़ की शराब कवर्धा वाले पीए गए. आबकारी विभाग के अधिकारी अजय कुमार ध्रुव ने बताया कि कबीरधाम जिले में साल 2025 के जनवरी और फरवरी महीने में 69 करोड़ का शराब की बिक्री दर्ज की गई है.

69 करोड़ की शराब पी गए 2 महीने में कवर्धा वाले

रायपुर में एक युवक ने अपने चश्मा कवर में अफीम और हीरोइन छिपाया था। वो नशीला पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने युवक की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में एक्शन लिया गया है।

रायपुर में युवक ने चश्मा कवर में छिपाया अफीम-हेरोइन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments