Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में होली के दिन बदला नमाज का समय:दोपहर 2-3 बजे के...

छत्तीसगढ़ में होली के दिन बदला नमाज का समय:दोपहर 2-3 बजे के बीच अदा की जाएगी नमाज

रायपुर-छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में नमाज के वक्त में बदलाव किया गया है शुक्रवार को होली के दिन के लिए यह बदलाव लागू होगा  छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने कहा कि सामाजिक समरसता बनी रहे इस वजह से यह फैसला लिया गया है।ज्यादातर मस्जिदों में दोपहर 1 बजे को होने वाली नमाज अब 2 से 3 बजे के बीच होगी।शुक्रवार को होली है, इस वजह से यह बदलाव किया गया है। सभी मस्जिदों के पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र बोर्ड की ओर से भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा हैकि सांप्रदायिक सौहार्द के मद्देनजर इस निर्णय को लिया जा रहा है। इस संबंध में देर शाम तक आदेश जारी हो जाएगा।इस बार शुक्रवार को होली है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग जुम्मे की नमाज पढ़ते हैं। दोपहर 12 बजे जोहर की नमाज होती है। इस नमाज को पढ़ने के लिए नमाजी मस्जिद के लिए निकलेंगे, तो विवाद की आशंका है। इसलिए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ये निर्णय लिया है।

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सलाम रिजवी ने भी हिंदू और मुस्लिम समुदाय से होली के दिन विवाद ना करने की अपील की है। पूर्व अध्यक्ष ने बताया .कि बहुत से मस्जिद के मुतवल्लियों और कमेटियों ने दोपहर दो बजे के बाद नमाज का वक्त रखा है। यही अच्छी बात है।

मस्जिद जाने के दौरान यदि नमाजियों को रंग पड़ जाता है, तो उसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए। ये हमारे भाई का हक है। हिंदू भाईयों से अपील है, कि जब मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद से वापस आ जाए तो रंग लगा सकते हैं। ये भाईचारे का त्योहार है।छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष द्वारा लिए गए निर्णय का बीजेपी ने स्वागत किया है।

 आपको बता दे देश भर में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर विवाद चल रहा है। उत्तर प्रदेश में दो बजे के बाद नमाज पढ़ी जाएगी। वहीं बिहार में नमाज के मद्देनजर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रंग खेलने में ब्रेक लगा दिया गया है। छत्तीसगढ़ में त्योहार के दौरा विवाद ना हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

रायपुर एसएसपी लाल उमेंद्र सिंह ने बताया, कि होली के दौरान किसी तरह का विवाद ना हो, इसलिए रायपुर पुलिस भी अलर्ट मोड में है। होली में त्योहार शांति पूर्वक रहे, इसलिए राजधानी रायपुर में नाके लगाकर जांच करेगी ।

सड़कों पर लगातार 48 घंटे पुलिस मुस्तैद रहेगी। सेंसिटिव इलाकों में पुलिस लगातार गश्त करेगी और विवाद करने वालो पर तत्काल कार्रवाई करेगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। राजपत्रित अधिकारी टीम की मॉनिटरिंग करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments