Monday, July 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़शराब घोटाला...भूपेश के बेटे नहीं जाएंगे ED दफ्तर:बघेल बोले- कोई नोटिस नहीं...

शराब घोटाला…भूपेश के बेटे नहीं जाएंगे ED दफ्तर:बघेल बोले- कोई नोटिस नहीं मिला, बदनाम करना BJP का षड्यंत्र

रायपुर छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में छापेमारी के बाद ED ने पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी किया है। ED ने 15 मार्च को चैतन्य को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन इस पर पूर्व C M भूपेश बघेल का एक बड़ा बयान  सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा है उनके पास कोई नोटिस ही नहीं आया है, तो जाने का कोई सवाल ही नहीं उठाता।भूपेश बघेल ने कहा कि नोटिस आएगा तो जरूर जाएंगे। ED का काम मीडिया हाइप करना है। नोट गिनने की मशीन, किसी ने नोट गिनते हुए दिखा दिया। ऐसे मीडिया हाइप क्रिएट करने का काम ED का है। ये सब बदनाम करने के लिए बीजेपी का षड्यंत्र है। सामने वाले को बदनाम करना है तो एजेंसी का उपयोग किया जा रहा है

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि ED से कोई नोटिस नहीं मिला है। ये सब बदनाम करने के लिए बीजेपी का षडयंत्र है। - Dainik Bhaskar
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि ED से कोई नोटिस नहीं मिला है। ये सब बदनाम करने के लिए बीजेपी का षडयंत्र है।

 

.भूपेश ने कहा अभी तक ED यही करते आ रहे हैं 7 साल तक मेरे खिलाफ ED केस  चला जब कोर्ट में सुनवाई हुई तो मुझे बड़ी कर दिया गया  आपको बता दे , 10 मार्च यानी सोमवार को सुबह 8 बजे भूपेश और उनके बेटे चैतन्य के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर 4 गाड़ियों में ED की टीम पहुंची थी। यह जांच करीब 10 घंटे तक चली। टीम के जाने के बाद भूपेश बघेल ने बताया था कि, 32-33 लाख रुपए और दस्तावेज टीम ले गई है।

भूपेश बघेल ने बताया था कि संयुक्त परिवार में हम 140 एकड़ जमीन पर खेती करते हैं। हमारे पास वही था जो हमने घोषित किया था। ईडी ने इसकी जांच की। अलग-अलग लोगों से 33 लाख रुपए नकद मिले, मेरी पत्नी, बेटे, बहू और बेटियों से।

बघेल ने बताया हम खेती भी करते हैं और डेयरी भी चलाते हैं। इसमें स्त्रीधन भी शामिल है। ऐसा माहौल बनाया गया कि नोट गिनने वाली मशीनें लाई गई, मुझे नहीं लगता कि यह बहुत बड़ी रकम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments