Sunday, October 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़चैत्र नवरात्र महाअष्टमी:देवी मंदिरों में संपन्न हुआ हवन पूजन

चैत्र नवरात्र महाअष्टमी:देवी मंदिरों में संपन्न हुआ हवन पूजन

तिल्दा नेवरा चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर आज देवी मंदिरों में दिनभर हवन पूजन चलता रहा। इसके पहले माता की विशेष पूजा और श्रृंगार देखने श्रद्धालुदेवी  मंदिरों उमड पड़े । इस बार चैत्र नवरात्र आठ दिन होने के कारण पंचमी और षष्टमी एक ही दिन मनाई गई। और आज सभी मंदिरों में पूर्णाहुति की गई। नवरात्रि की अष्टमी पर आज संपूर्ण प्रदेश के साथ तिल्दा नेवरा में माता के मंदिरों में दिनभर हवन होता रहा। सुबह 12 बजे सिद्ध पीठ महामाया मंदिर नेवरा में पंडित महेश शर्मा,कैलाश मिश्रा के द्वारा हवन पूजन संपन्न कराया।


तिल्दा बस्ती मावली मंदिर 12 हवन संपन्न हुआ ,भैरवगढ़ माता मंदिर में डित प्रकाश नारायण दुबे ने हवन पूजन  कार्यक्रम संपन्न हुकराया । सरोरा रोड बागदाई माता , स्टेशन चौक दुर्गा मंदिर में, 11 बजे हवन पूजन कर पूर्णाहुति की गई। हवन पूजन के बाद कई मंदिरों में कन्या भोज और भंडारा का आयोजन किया गया। भैरवगढ़ माता मंदिर में कन्या भोज के साथ आम भंडारा आयोजित किया  गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया।

जगह-जगह हवन होने के कारण धूप की खुशबू से शहर महकता रहा । बंजारी माता खपरी मढी में सिद्ध शक्तिपीठ मां बंजारी माता में भी अष्टमी पर हवन के साथ विशेष पूजा हुई। रविवार को रामनवमी मनाई जाएगी और मंदिरों में प्रजाल्वित जोत जवारा का विसर्जन किया जाएगा। इस मौके पर मंदिरों से जोत जवारा के जुलूस भी निकलेंगे।

आपको बता दे छत्तीसगढ़ में जोत जवारा का बड़ा महत्व है। मावली गीतों के साथ जवारा विसर्जन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते है जुलूस में देवी भक्त बाना धारण कर नाचते गाते चलते हैं। अष्टमी के बाद नवमी के दिन भी शहर के लोग भक्ति में डूबे रहते हैं

श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर नेवरा में स्थित माता मंदिर में महा अष्टमी का हवन हुआ यहां कन्या भोज के साथ भंडारे का आयोजन किया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments