केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दंतेवाड़ा में कहा कि अगले चैत्र नवरात्रि तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा। बस्तर से नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर है। नक्सलियों से अपील है कि वो सरेंडर करें। लोगों से कहा नक्सलियों को सरेंडर कराकर गांवों को नक्सल मुक्त बनाइए। हर गांव को एक करोड़ मिलेगा।
शाह बोले- अगले चैत्र-नवरात्रि तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा
रायपुर में बॉयफ्रेंड के चक्कर में 6 लड़कियों ने मिलकर एक युवती को जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि, जब वो बाथरूम में नहा रही थी, तब लड़कियां चाकू लेकर घर के अंदर घुसी। बाथरूम के दरवाजे को लात मार कर खोला, फिर बाल पकड़ा और घसीट-घसीटकर पीटा। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।
बॉयफ्रेंड के चक्कर में 6 लड़कियों ने युवती को पीटा
कोरबा जिले में एसीबी रिश्वत लेते हुए सहायक उपनिरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी ने यह कार्रवाई पंचराम चौहान की शिकायत के आधार पर की है। जिसमें आरोप था कि सहायक उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा ने वाहन से जुड़ी एक मामले को निपटाने के एवज में 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
कोरबा में एसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में प्रेमिका के बाद प्रेमी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पुलिस ने केस रफा-दफा करने के लिए 50 हजार की मांग की थी, जिससे प्रताड़ित होकर युवक ने सुसाइड कर लिया। इस पर SP ने हेड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच कर दिया है। मामला लखनपुर थाना इलाके का है।
गर्लफ्रेंड के बाद बॉयफ्रेंड ने खाया जहर…फिर लगाई फांसी
रायपुर के मिलेनियम प्लाजा के पार्किंग एरिया में आग लग गई। इस घटना में तीन से चार कारें और बाइक जलकर राख हो गई है। बताया जा रहा है कि बेसमेंट के नीचे किचन का सेटअप था। आशंका है कि आग खाना बनाने के दौरान लगी होगी।आसपास के मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद, फायर ब्रिगेड की टीम ने बेसमेंट के भीतर घुसकर आग को बुझाया ,,
रायपुर के मिलेनियम प्लाजा के पार्किंग में भड़की आग
गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच, तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए। छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के कुल 86 सदस्य शनिवार को तेलंगाना के भद्रादी कोठागुडेम जिले में हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में 20 महिलाएं शामिल हैं।
अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच 86 नक्सलियों ने हथियार डाले
इंदौर में मूक-बधिर युवती (उम्र 19 वर्ष) के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले रेकी की। फिर मौका पाकर युवती को शहर से दूर गोम्मटगिरी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में ले गया। यहां उसके साथ रेप किया। फिर पूरे दिन बिना खाना दिए बंधक बनाकर रखा।रात को अंधेरा होने और लोगों की आवाजाही बंद होने के बाद आरोपी पीड़ित को वहीं छोड़ दिया।
इंदौर में मूक-बधिर से रेप, बंधक बनाकर रखा
बिलासपुर हाईकोर्ट ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप (सट्टा) को लेकर सख्त रुख अपनाया है। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने कहा कि, अब लोग मेहनत से नहीं, शॉर्टकट से पैसा कमाना चाह रहे हैं, जो समाज और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए खतरनाक है।कोर्ट ने सरकार को कहा कि वैध और अवैध के बीच की रेखा टूटनी नहीं चाहिए। साथ ही हाईकोर्ट ने पूछा कि, महादेव सट्टा ऐप के अलावा और कौन-कौन से ऑनलाइन सट्टा ऐप पर कार्रवाई की गई है।

