दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना इलाके में सड़क हादसे में 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। वो अपने चाचा के साथ बाइक पर घर जा रही थी। रास्ते में अचानक ब्रेकर में बाइक उछली और वो नीचे गिर गई। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने बच्ची को रौंद दिया। घटना मंगलवार शाम डुंडेरा चौक में हुई है।पुलिस के मुताबिक, मृतिका की पहचान पायल पटेल (12) निवासी डुंडेरा के रूप में हुई है। पायल के दादा और चाचा डंडेरा से कुछ दूर पगबंदी गांव में रहते हैं।
ब्रेकर पर बाइक से उछलकर गिरी बच्ची,ट्रेलर ने रौंदा
रायपुर पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता और असम के गुवाहाटी में छापेमारी कर 6 राज्यों के 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया। यह सभी आरोपी महादेव सट्टा ऐप के पैनल से IPL में सट्टा खिला रहे थे। 500 बैंक खातों से करोड़ों के लेन-देन के सबूत मिले हैं।रायपुर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से करीब 30 लाख रुपए का मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है। रेड करने के लिए पुलिसकर्मी खुद किराएदार बनकर फ्लैट देखने के बहाने अंदर घुसे थे।
रायपुर पुलिस का कोलकाता-गुवाहाटी में छापा..किराएदार बनकर घुसे
नए वक्फ विधेयक 2025 के तहत केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ समेत देशभर में वक्फ संपत्तियों का सर्वे करा रही है। इन सभी के बीच छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ से ऊपर की वक्फ की संपत्ति की फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा हुआ है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने जानकारी दी है।डॉ. सलीम राज नेबताया कि फर्जी रजिस्ट्री कराने वालों में लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स, एवन बेकरी, पगारिया ज्वेलर्स समेत 14 लोग शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ वक्फ की 500 करोड़ की संपत्ति की फर्जी रजिस्ट्री
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बुधवार को MA फूड प्रॉडक्ट्स राइस मिल भीषण आग लग गई। राइस मिल में रखे करीब 2 लाख 25 हजार बारदाने जलकर राख हो गए, जिससे राइस मिल संचालक को करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है। मामला सिमगा थाना क्षेत्र के चंदेरी गांव का है।मिली जानकारी के मुताबिक जब आग लगी तो उस वक्त मालिक अजय सचदेवा राइस मिल के अंदर अपने ऑफिस में अकेले थे।
राइस-मिल में लगी भीषण आग..50 लाख का बारदाना खाक
बीजापुर में जिला पुलिस और फोर्स को नक्सल मोर्चे पर अहम कामयाबी मिली है. 2 इनामी नक्सलियों के साथ 22 माओवादी अरेस्ट हुए हैं. सीआरपीएफ कोबरा, उसूर पुलिस और जांगला पुलिस ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई है. तीनों फोर्स की यह संयुक्त कार्रवाई है. थाना उसूर, नेलसनार और टेकमेटला में फोर्स ने यह एक्शन लिया है. .
बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर सफलता, एक साथ 22 नक्सली गिरफ्तार,
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उत्तरप्रदेश और बिहार से पंडित बुलाकर तांत्रिक क्रिया करा रहे 6 से ज्यादा लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस दौरान बलि का आरोप लगाकर बड़ी संख्या में भीड़ ने जमकर हंगामा मचाया। मामला कोना थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक 4-5 पुजारी श्मशान घाट के पास पीपल पेड़ के नीचे एक लड़की को बैठाकर पूजा-पाठ कर रहे थे।
श्मशान में लड़की को बैठाकर तांत्रिक क्रिया का VIDEO
छत्तीसगढ़ में DMF घोटाला केस में जेल में बंद कारोबारी मनोज कुमार द्विवेदी की जमानत याचिका को EOW कोर्ट ने खारिज कर दी। इससे पहले कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गई थी। याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा गया था।आरोप है कि मनोज ने अपनी बनाई NGO में DMF फंड की राशि हासिल की। इसके बाद कमीशन तत्कालीन IAS रानू साहू तक पहुंचाया था।
DMF घोटाला…मनोज द्विवेदी की जमानत याचिका खारिज
रायपुर के ग्राम कन्हेरा में 50 गायों की मौत के कांग्रेस के दावे के बाद प्रदेश की राजनीति में फिर एक बार गाय और गौठान मुद्दे की वापसी हो गई है। इस बार चर्चा की वजह है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की एक बड़ी बैठक, जिसमें कांग्रेस शासन काल में गौ-सेवा के लिए किए गए कामों की चर्चा किए जाने का दावा भूपेश बघेल ने किया है।इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे समय में जो गौठान बनाए गए, उन्हें BJP सरकार ने बंद कर दिया।
भूपेश बोले- RSS की बैठक में गौठान मॉडल की चर्चा
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दहेज की मांग पर दो बहनों ने अपनी शादी तोड़ दी और बारात लौटा दी. मामला सादाबाद थाना क्षेत्र के समदपुर गांव का है, जहां एक ही मंडप में दो सगी बहनों की शादी होनी थी. बारात मुरसान थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव से आई थी. बारातियों का स्वागत हो चुका था, चढ़त की रस्म और भोजन आदि की सारी तैयारियां पूरी हो गई थीं
दहेज में कार मांगने पर दो बहनों ने लौटा दी बारात
दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराया। राजस्थान ने सुपर ओवर में 11 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली ने चार गेंदों पर ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। सुपर ओवर में दिल्ली के लिए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स आए थे और स्टब्स ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई। उसके छह मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं। 2022 के बाद यह पहली बार है जब आईपीएल में किसी मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला है।

