Sunday, October 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़मां-बेटी मर्डर केस...युवती से पड़ोसी का था लव अफेयर:बार-बार रुपए मांगने से...

मां-बेटी मर्डर केस…युवती से पड़ोसी का था लव अफेयर:बार-बार रुपए मांगने से था परेशान

रायगढ़  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 3 दिन पहले डबल मर्डर में हुई मां-बेटी की हत्या की गुत्थी को  पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया  है..। आरोपी युवक का पहले मृतका के साथ अफेयर चलता था लेकिन दोनों ने एक दुसरे से दुरी बना ली ..बावजूद पूर्णिमा उसे परेशान करती थी, जिससे तंग आकर उसने सदा के लिए उसे मौत की नींद में सुला दिया

बताया जाता है कि पड़ोस में रहने वाले शुभम का पूर्णिमा के साथ प्रेम प्रसंग चलता था इसके बाद दोनों अलग हो गए लड़की की शादी भी तय हो चुकी थी ..लेकिन पूर्णिमा आए दिन शुभम से रुपयो  की मांग करती थी। इससे परेशान होकर शुभम ने पूर्णिमा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया…..। इसी बीच उसे पता चला की पूर्णिमा की बहन डांस प्रतियोगिता में शामिल होने बाहर गई हुई है…। सोमवार की देर रात छत के रास्ते से वह उनके घर के अंदर घुसा…। पूर्णिमा और उसकी मां सोई हुई थी, उन्होंने लकड़ी से पहले पूर्णिमा के सिर पर जोरदार वार किया,…इसी दौरान उसकी मां उर्मिला भी जाग गई…। तब उसने उसपर भी हमला कर दिया ..बाद में बैट से उसके सिर पर कई बार कर दिए..। सर पर गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर मौत हो गई….

इसके बाद आरोपी ने एक-एक कर दोनों की लाश को छत से नीचे फेंक दिया और उसके बाद वह  वहां से भाग गया। मंगलवार को मां बेटी की लाश घर के बाहर मिलने के बाद पुलिस को खबर की गई..। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान है.. आसपास के लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी की लेकिन पुलिस को इस अंधे कत्ल का कोई सुराग नहीं मिला…. जबकि आरोपी ने जिस घर में दोनों की हत्या की थी वह घर थाने से महज 200 मीटर दूरी पर है…। जांच के दौरान पुलिस को एक बैट पड़ी मिली थी।

जानकारी अनुसार उर्मिला दो जवान बेटियों के साथ घर में रहती थी ..वारदात होने की रात उसकी एक बेटी कल्पना डांस कंपटीशन के लिए अपने डांस ग्रुप के साथ दूसरे गांव गई हुई थी…. सुबह 6 बजे जब घर पर पहुंची तो अपनी मां और बहन की लाश को देखा।…उधर घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरा के साथ आसपास के लोगों से इस मामले को लेकर पूछताछ करती रही लड़की की बहन से भी पूछताछ की गई…। तभी पुलिस को जानकारी मिली कि मृतका पूर्णिमा का पड़ोसी शुभम के साथ अफेयर चलता था।… लेकिन कुछ दिनों किसी बात को लेकर दोनों ने दूरियां बना ली है …। शक आधार पर पुलिस ने जब शुभम से पूछताछ की तो पहले तो वह कुछ भी जाननेव् बताने  से इनकार करता रहा ..लेकिन बाद में उन्होंने जुर्म कबूल लिया..।रिपोर्ट वीसीएन टाइम्स रायगढ़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments