Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ के डेप्युटी सीएम अरुण साव शुक्रवार को दुर्ग जिले के कुम्हारी नगर पालिका का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुम्हारी नगर पालिका के अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियो को अमृत मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश ड़ाए ।
अटेंडेंस रजिस्टर देखते ही भड़क गए डेप्युटी सीएम

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज अंतर्गत सिंघीझाप परिसर में घोघरा डैम में जंगली हाथियों के नहाने का एक वीडियो सामने आया है। धरमजयगढ़ वन मंडल में जंगली हाथियों की बड़ी संख्या को देखते हुए वन विभाग और हाथी मित्र दल के सदस्यों ने ग्रामीणों को तेंदुपत्ता तोड़ने जंगल जाने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।

रायगढ़ के घोघरा डैम में 42 जंगली हाथियों का नहाते हुए वीडियो वायरल
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र देश के 24 एयरपोर्ट्स पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स की आवाजाही पर लगी रोक को अब 15 मई सुबह 5:29 बजे तक बढ़ा दिया है. ये निर्णय सुरक्षाकारणों के चलते लिया गया है, और इन एयरपोर्ट्स से उड़ानें नहीं भरी जाएंगी. इस कदम से संवेदनशील औरसीमावर्ती क्षेत्रों के हवाई अड्डे प्रभावित होंगे, जिनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

भारत ने 24 एयरपोर्ट 15 मई तक किए बंद,

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच छत्तीसगढ़ में भी अलग-अलग विभाग अलर्ट पर है। पुलिसकर्मियों की सिर्फ अति-आवश्यक परिस्थिति में ही छुट्टियां मिलेंगी। ये आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है।वहीं छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में समर वेकेशन पोस्टपोन हो गई है। पहले समर वेकेशन 10 मई से शुरू होने वाली थी।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट

छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन को लेकर सरकार के 2 बड़े चेहरों के अलग-अलग बयानों ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के बयानों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ बने 24 साल हो गए लेकिन कभी मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बयान में अंतर नहीं आया था।

भूपेश बोले- CM कुछ कह रहे, गृहमंत्री खंडन कर रहे

भारत माला प्रोजेक्ट मुआवजा घोटाला में EOW की रिमांड पर चल रहे आरोपी हरमीत सिंह खनूजा को शुक्रवार को रायपुर स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने हरमीत को 14 मई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में पहले ही 3 अन्य आरोपी उमा तिवारी, केदार तिवारी और विजय जैन न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद हैं।

43 करोड़ का भारत माला प्रोजेक्ट मुआवजा घोटाला

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पत्नी से अवैध संबंध के आरोप को लेकर हुए विवाद में पति के पेट पर ग्रामीण ने लात मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम डुमरपाली का रहने वाला सुरीत कुमार राठिया (38) मजदूरी का काम करता था।बुधवार की रात सुरीत की पत्नी तीजमती को गांव का रहने वाला नोहर प्रसाद डनसेना शादी कार्यक्रम में छोड़ने के लिए कुनकुनी गया था।

रायगढ़ में ग्रामीण के पेट पर मारी लात, मौत

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है। ये ट्रेनें 12 मई से 30 मई तक अलग-अलग दिनों में नहीं चलेगी। इसके अलावा रेलवे ने 2 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। इससे झारखंड और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है।दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि बिलासपुर-टाटानगर और टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस को 12 मई से 30 मई तक रद्द कर दिया है। यह कदम रांची मंडल में चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण उठाया गया है।

छत्तीसगढ़ से झारखंड-महाराष्ट्र जाने वाली 3 ट्रेनें कैंसिल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments