Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर में वर्दी वालों की गुंडागर्दी:पहले आइसक्रीम बेचने वाले को मारा.. फिर...

बिलासपुर में वर्दी वालों की गुंडागर्दी:पहले आइसक्रीम बेचने वाले को मारा.. फिर वीडियो बनाने वाले को जबरन हवालात में डाला.. 2 हजार नहीं देने पर जमकर पीटा..

 बिलासपुर में एक कांस्टेबल की रास्ते में गुंडागर्दी करते देख उनके सामने  फ़िल्म वर्दी वाला गुंडा सिन सामने आ गई.. वर्दी का रौब दिखाते कांस्टेबल ने दो लोगों को पकड़ कर सडक पर जमकर पीटा,इतना ही नहीं वर्दी वाले गुंडे ने एक युवक को उसके पत्नी के सामने मारते हुए पुलिस गाड़ी में बिठाया और उसे सीधा थाने ले आए। जब पत्नी ने विरोध किया तो उससे भी पुलिस वाले ने धक्का मुक्की की। युवक का इतना ही कसूर था कि उसने मारपीट करते हुए उस पुलिस वाले का वीडियो बना रहा था, थाने में लाने के बाद युवक की बेल्ट और लात घुसो से जमकर पिटाई क

पीड़ित राहुल सोनी तेलीपारा कश्यप कॉलोनी का रहने वाला है। उस दिन उसकी मैरिज एनिवर्सरी थी। वह अपने परिवार के साथ एक होटल में खाना खानेआया था । घटना के वक्त उनके साथ दो साले जितेंद्र और उमेश सोनी भी थे। खाना खा लेने के बाद सभी आईसक्रीम लेकर सड़क की दूसरी तरफ आए गए। इतने में पेट्रोलिंग वेन में दो आरक्षक टंकेश साहू और रत्नाकर राजपूत वहां पहुंचे। देर रात तक आईसक्रीम बेचने पर टंकेशने ठेले वाले से मारपीट करना शुरू कर दिया।

 आरक्षक की गुंडागर्दी को देख राहुल सड़क के दूसरी तरफ से वीडियो बनाने लगा। जब टंकेश की नजर वीडियो बना रहे युवक पर पड़ी तो वह महिलाओ के सामने गाली-गलौज करते हुए राहुल की तरफ दौड़ा और वहीं उसकी पिटाई शुरू कर दी। विरोध करने पर उसकी पत्नी मीना से भी धक्कामुक्की की।

आरक्षक ने सभी के मोबाइल छीन कर राहुल को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और फिल्मी स्टाइल में उसे पीटते हुए थाने ले आए । थाने में पूरी रात बेल्ट और प्लास्टिक के स्टीक से पिटाई की। परिजन पहुंचे तो उन्हें भी भगा दिया। दूसरे दिन 151 कर उसे शाम 6 बजे कोर्ट में पेश किया, जहां मजिस्ट्रेट आदेश पर उसे रिहा किया गया।

 पीड़ित राहुल ने बताया कि आरक्षक ने बिना कुछ सुने सीधे पीटना शुरू कर दिया। जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने के बाद चार झापड़ मारे। इसके बाद 2000 रुपए की मांग की। राहुल ने बिना किसी गलती के रुपए देने पर आपत्ति की तो उसे फिर पीटते हुए थाने ले गए।थाने में भी आरक्षक का गुस्सा कम नहीं हुआ। वह अपने साथी के साथ मिलकर राहुल को बिना कैमरे वाले कमरे में ले गया। वहां प्लास्टिक स्टीम और बेल्ट से राहुल को दोनों पीटने लगे। इस दौरान परिजन थाने पहुंचे तो टंकेश उन्हें भी मारने के लिए दौड़ाया। थाने की सीसीटीवी कैमरे में यह घटना स्पष्ट देखी जा सकती है।

जिस रात राहुल सोनी केसाथ पुलिस ने मारपीट की गई उस दिन उसके शादी की सालगिरह थी और शनिवार को राहुल का जन्म दिन था। लेकिन, पूरे दिन आरक्षक ने उसे थाने में बैठाए रखा। मारपीट के कारण राहुल के गर्दन पर चोट आई है। वह अपना गर्दन तक नहीं मोड़ पा रहा है। पकड़े पर खून के धब्बे लगे हैं। दोनों आखों के ऊपर आईब्रो पर कट के निशान दिख रहे हैं।

पुलिस करमी के द्वारा की गई मारपीट के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर पुलिस वाले गुंडे के हाथों से हथकड़ी दूर क्यों है , लोगों ने दोषी पुलिस कर्मी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उसे बर्खास्त करने की मांग की है

एएसपी राजेंद्र जायसवाल का कहना है  कि इस मामले की जानकारी मुझे नहीं है। लेकिन, इस तरह से यदि किसी के साथ कोई मारपीट करता है। तो उसे उच्चाधिकारियों से शिकायत करनी चाहिए। कोतवाली में सीएसपी स्वयं बैठते हैं। यदि परिजन शिकायत करे तो निश्चित रूप से जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments