रायपुर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अंबिकापुर में आयोजित ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में शामिल होंगे…। अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के 51 हजार PM आवास हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराएंगे..।
मन जा रहा है कि वे छत्तीसगढ़ के लिए 3 लाख नए आवास की स्वीकृति भी देगे…। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवराज सिंह चौहान सरगुजा संभाग अंतर्गत निर्मित प्रधानमंत्री जनमन सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे..। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की दीदियों, कैडर दीदी, लखपति दीदियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे।…अति विशिष्ट अतिथि के रूप मंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, गृहमंत्री विजय शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री अरूण साव सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्रीगण एवं विधायक उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारी की गई है। कार्यक्रम में पूरे संभाग से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। इसके लिए प्रशासनिक और भाजपा ने बड़े पैमाने पर वाहनों एवं लोगों को लाने की व्यवस्था की गई है। पीजी कॉलेज मैदान में 15 हजार लोगों की बैठक व्यवस्था की गई है।
पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहर में 13 मई को सुबह 8 बजे से शहर में भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। ट्रकों को शहर के बाहर रोका जाएगा। बसों एवं चार पहिया वाहनों परिवर्तित मार्गों में डायवर्ट किया गया है।
पार्किंग के लिए किसान राइस मिल, राजमोहनी देवी भवन के पीछे मैदान, बीटीआई मैदान, बनारस रोड का मैदान, पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान, आईटीआई मैदान एवं नावापारा चर्च मैदान में वाहनों की पार्किंग की जाएगी।
निर्धरित कार्यक्रम अनुसार शिवराज सिंह चौहान का 11.45 बजे- स्वामी विवेकानंद एयर पोर्ट रायपुर आगमन होगा 12. बजे- स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से प्रस्थान कर 12.45 बजे- मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा आगमन होगा 12.50 बजे- मां. महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर से प्रस्थान 1.10 बजे- पी.जी. कॉलेज ग्राउंड अंबिकापुर पहुंचेगे . 1.15 बजे से 03.00 बजे तक- प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे .| .3.15 बजे- पीजी कॉलेज ग्राउंड, अंबिकापुर से प्रस्थान कर 03.45 बजे- वे मां. महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर, पहुंचेगे 04.14 बजे- मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर से प्रस्थान कर 05.15 बजे- पुलिस ग्राउंड हेलीपेड, रायपुर पहंचेगे..

