Thursday, December 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़पिता ने 3 बेटियों को जहर खिलाकर खुद खाया, मौत

पिता ने 3 बेटियों को जहर खिलाकर खुद खाया, मौत

दमोह ;;मध्य प्रदेश के दमोह से दिल दहला देने वाली एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर खिलाया फिर खुद भी जहर खा लिया। जहर खाने के बाद चारों तालाब के पास तड़पते रहे जब उनके परिजन पहुंचे तो तब तक सभी की  मौत हो चुकी थी। ..

दमोह में एक पिता ने अपनी 3 बेटियों को जहर खिलाकर खुद भी खा लिया…। घटना में चारों की मौत हो गई। वह सुबह बेटियों को बाजार में समोसा खिलाने का कहकर ले गया था। पड़ोस के एक युवक ने उन्हें तालाब किनारे तड़पते देखा तो उनके घरवालों को सूचना दी ..परिजन वहां पहुंचे तो चारों बेहोश मिले। गंभीर हालत में उन्हें हटा अस्पताल ले जाया गया। यहां पिता विनोद, बेटी महक (डेढ़ साल) और खुशी (5) की मौत हो गई। बड़ी बेटी खुशबू (7) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया।घटना हटा ब्लॉक के मुहरई गांव की है। परिवार हरियाणा से यहां शादी समारोह में आया हुआ था। फिलहाल घटना की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

पिता बेटियों को बाजार में समोसा खिलाने ले गए थे। तालाब किनारे जहर खा लिया।
पिता बेटियों को बाजार में समोसा खिलाने ले गए थे। तालाब किनारे जहर खा लिया।

तीन बेटियों की मां जूली अहिरवाल ने बताया कि वह हरियाणा के बिमानी जिले के बिडोला गांव में रहती है। वहां उसकी ससुराल है। 5 मई को भाई की शादी थी, इसलिए तीनों बेटियों के साथ 11अप्रैल को अपने मायके मुहरई गांव आए थे। कुछ  दिन बाद मेरे पति आए थे। बारात के दिन उन्होंने शराब पीकर झगड़ा किया, इसलिए मैंने उन्हें बारात में नहीं जाने दिया। इसके बाद वे दो-तीन दिन से लगातार और शराब पी रहे थे । परिवार के लोगों के समझाने पर कुछ दिन वह ठीक रहे।

 आज सुबह करीब 9 बजे रोज की तरह बेटियों को लेकर बाजार में समोसा खिलाने पड़ोसी गजेंद्र की बाइक लेकर गए थे। कुछ देर बाद पड़ोसी बाइक लेकर आ गया। जब उससे पूछा कि मेरे पति और बच्चे कहां है, तो उसने बताया कि वह तालाब पर बैठे हैं। काफी देर तक नहीं लौटे तो मैंने अपने छोटे भाई को देखने के लिए भेजा, लेकिन तभी सामने से कुछ मोहल्ले के लड़के आए। उन्होंने बताया- मेरे बच्चे और पति तालाब किनारे तड़प रहे। हम लोग वहां पहुंचे तो सभी तड़प रहे थे।

मृत बच्चियों की नानी दसोदा बाई ने बताया– दामाद बहुत शराब पीते थे। शराब पीकर काफी विवाद भी करते थे। उन्हें कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माने। आज कोई बात ही नहीं थी..। रोज की तरह बेटियों को बाजार लेकर गए और तालाब पर ले जाकर उन्हें कुछ खिला दिया। खुद भी खा लिया। समझ में नहीं आ रहा ऐसा क्यों किया।

एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया– जानकारी मिली है कि पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर खिलाया और खुद भी जहर खा लिया। चारों की मौत हो गई है। अभी इस घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। उसके बाद मामले की विवेचना की जाएगी। परिजनों के बयान लिए जाएंगे, ताकि इस पूरे घटनाक्रम का सही कारण पता चल सके

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments