तिल्दा नेवरा में श्याम परिवार के द्वारा श्री खाटू श्याम मंदिर का 25 वा स्थापना दिवस महोत्सव रजत जयंती के मन्य जा रहा है. श्री श्याम महोत्सव का आगाज मंगलवार को श्री श्याम प्रभु के नगर भ्रमण और निशान यात्रा के साथ हुआ। आज मन्दिर में श्री खाटू श्याम जी की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी, शाम को सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। सरस्वती शाला परिसर में प्रभु खाटू श्याम बाबा की फूलो से सजी आकर्षक दरबार बनाई गई है..भजन संध्या में ग्वालियर ,कोलकाता, जयपुर से आए भजन गायक अपनी सुरीली आवाज में भजनों की प्रस्तुती देगे ..

श्याम परिवार नेवरा के द्वारा मनाए जा रहे श्री खाटू श्याम मन्दिर के रजत जयंती महोत्सव के पूर्व संध्या मंगलवार को शहर में निशान यात्रा निकाली गई। बाजे गाजे के साथ निकली निशान यात्रा में प्रस्तुत की गई आकर्षक झांकियां देखते ही बन रही थी वही निशान यात्रा में निशान लेकर चल रहे शाम भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला ।

श्याम परिवार के द्वारा पिछले कई सालों से शाम महोत्सव मनाया जाता है। इस साल श्री खाटू श्याम का महोत्सव रजत जयंती के रूप भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार की शाम स्टेशन रोड केसरवानी मोहल्ला में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से श्री खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा के आगे श्याम भक्त बाजे गाजे के साथ नाचते गाते हुए हाथों में निशान यात्रा लेकर सांवरे सरकार के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे..।निशान यात्रा के साथ आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गई थी। बच्चे, युवा, महिला, पुरुष, और बुजुर्ग सभी उत्साह के साथ निशान यात्रा में शामिल होकर श्री श्याम के जयकारे लगा रहे थे ।

राधा कृष्ण मंदिर स्टेशन चौक से शुरू हुई निशान यात्रा स्टेशन चौक, दीनदयाल चौक, हेमू कालानी चौक, सिंधी कैंप अग्रसेन चौक गांधी चौक होते हुए नेवरा स्थित खाटू श्याम मंदिर में पहुंची जहां.. विधि विधान के साथ निशान यात्रा का समापन किया गया..। निशान यात्रा का जगह-जगह पर भव्य स्वागत भी किया गया।निशान यात्रा में श्याम परिवार के साथ, श्याम भक्त दीनानाथ अग्रवाल,भीखमचंद मुनका,अरुण अग्रवाल, अजितेश शर्मा, पंडित पुखराज सहित हजारों की संख्या में श्याम भक्त शामिल थे।
आज शाम,भजन गायक मनोज शर्मा ग्वालियर,रोशनी शर्मा,प्रेम शर्मा,कोलकता अभिषेक मामा जयपुर, निर्मल म्यूजिकल ग्रुप के साथ श्री श्याम दरबार में भजनों की प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या का समापन आरती के साथ होगा पश्चात सवा मणि भोग लगाकर भक्तो प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
आपको बता दें श्याम परिवार के द्वारा पिछले कई सालो से प्रतिवर्ष श्याम महोत्सव मनाया जाता है इस महोत्सव में नकीबल शहर के लोग बल्कि रायपुर खरोरा भाटापारा बिलासपुर, दुर्ग के साथ अन्य शहरों से भी श्याम भक्त आकर शामिल होते हैं।

