Thursday, December 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक ज्वैलर्स दुकान में 2 अज्ञात हमलावरों ने  दुकान में मौजूद पिता और बेटी को निशाना बनाकर गोली चला दी बदमाशो ने  बेटी के पैर पर गोली चलाई,वहीं पिता पर एयर गन से सिर पर हमला किया गया।जानकारी के मुताबिक लूटपाट नहीं की गई है। घटना के बाद दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

ज्वेलर्स दुकान में घुसकर पिता-बेटी को मारी गोली

14 मई बुधवार को साय कैबिनेट की बैठक होगी। मीटिंग में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। सभी मंत्रियों को 12 बजे तक मंत्रालय पहुंचने कहा गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बैठक होगी।केबिनेट बैठक अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन ) में आयोजित होगी। प्रदेश में सरकार बांग्लादेश से आए विदेशी नागरिकों को बाहर करने का अभियान शुरू करने जा रही है।

रायपुर में आज  साय कैबिनेट की बैठक

गर्भवती रेप पीड़िता स्कूली छात्रा के अबॉर्शन को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की 16 साल की रेप पीड़िता ढाई महीने की गर्भवती है। वहीं, रेप के आरोपी को सजा दिलाने के लिए उसका भ्रूण सुरक्षित रखने भी कहा गया है।दरअसल, 16 साल की लड़की को युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। मामला करीब साल भर पहले का है। जब छात्रा के स्कूल जाने के दौरान युवक उसे बहला कर अपने साथ ले गया। इस दौरान युवक ने उसके साथ रेप किया।

हाईकोर्ट से अबॉर्शन मंजूर..जस्टिस बोले-सजा दिलाने भ्रूण रखें सुरक्षित
भारत ने नई दिल्ली स्थित स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत वहां के एक अधिकारी को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर दिया है और उससे 24 घंटे में देश छोड़ने. के लिए कहा है. भारत ने यह कार्रवाई पाकिस्तानी अधिकारी के अपने कार्यक्षेत्र के इतर अन्य तरह की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के कारण की है. पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को भारत ने आज इस संबंध में एक डिमार्शे (कूटनीति में दूसरे देश के खिलाफ उठाया गया कदम) जारी किया और उनसे उपरोक्त अधिकारीको 24 घंटे के भीतर देश से बाहर भेजने के लिए कहा.

भारत का PAK पर सख्त एक्शन

मध्य प्रदेश के दमोह में एक पिता ने अपनी 3 बेटियों को जहर खिलाकर खुद भी खा लिया। घटना में चारों की मौत हो गई। वह सुबह बेटियों को बाजार में समोसा खिलाने का कहकर ले गया था। पड़ोस के एक युवक ने उन्हें तालाब किनारे तड़पते देखा तो उनके घरवालों को सूचना दी।परिजन वहां पहुंचे तो चारों बेहोश मिले। गंभीर हालत में उन्हें हटा अस्पताल ले जाया गया।झा डाक्टरों ने सभी को मिरत घोषित कर दिया

पिता ने 3 बेटियों को जहर खिलाकर खुद खाया, मौत

कोरबा जिले के दादर खुर्द गांव में एक नई दुल्हन ने अपने ससुराल वालों को धोखा दे दिया। बहू खुशबू कश्यप अपनी सास के करीब 9 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई।खुशबू की शादी चांदराम के इकलौते बेटे मोहनीश कश्यप से हुई थी।जब परिवार के सदस्य खेत में काम करने गए, तब वह घर से जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई।

सास के 9 लाख के गहने लेकर फरार नई दुल्हन

रायपुर नगर निगम और फूड डिपार्टमेंट की टीम ने मंगलवार को शहर के अलग-अलग ढाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान संचालकों की ओर से परिसर में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर 5 ढाबा संचलकों पर 70 हजार रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई है।रायपुर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि लोगो से शिकायत मिली थी कि ढाबों के आसपास गंदगी पसरी रहती है। मौके पर जब टीम गई तो उनके शिकायत सही पाई गई।

रायपुर में ढाबों पर निगम-खाद्य विभाग का छापा

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर हो रही लूट और अव्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई है।उन्होंने कहा कि हजारों वाहन मालिक गर्मी में लाइन में खड़े होकर अपमान झेल रहे हैं, लेकिन व्यवस्था सुधारने वाला कोई नहीं है। पूरे मामले में परिवहन विभाग और कंपनी की मिलीभगत है और अफसर भी उनके सामने बेबस नजर आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस बोली- नंबर प्लेट के नाम पर लूट

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक बिल्डर से मकान लेने के नाम पर 95 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है  आरोपी ने घर खरीदकर बिना पैसे दिए, किसी दूसरे को बेच दिया। बिल्डर प्रकाश चंद जायसवाल की शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया  है।  पुलिस आरोपी तलाश कर रही है।दरअसल, बिल्डर ने बंटी रस्तोगी को 95 लाख रुपए में शांति इन्क्लेव स्थित 4BHK मकान बेचा था। मकान की रजिस्ट्री कराने के समय बिल्डर के नाम का चेक दिया था। बैंक ने चेक को फर्जी बताया है ।

रायपुर में बिल्डर से 95 लाख की धोखाधड़ी
बालोद जिले में मोबाइल और 500 रुपये के विवाद में एक 19 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने
आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पांच नाबालिग और तीन बालिग शामिल हैं। सभी आरोपी राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जो बालोद में एक बारात में शामिल होने आए थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया
शादी के जश्न में खूनखराबा

 छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबल के जवानों के सामने आठ इनामी नक्सलियों समेत कुल 14 माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पांच महिला नक्सलियों समेत 14 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है।

माओवादी संगठनों को बड़ा झटका, 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments