मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी। मीटिंग में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित बैठक में सभी मंत्रियों को 12 बजे तक मंत्रालय पहुंचने कहा गया है।
प्रदेश में सरकार बांग्लादेश से आए विदेशी नागरिकों को बाहर करने का अभियान शुरू करने जा रही है। कैबिनेट में इसे लेकर चर्चा मुमकिन है। इसके लिए बनने वाली स्पेशल टास्क फोर्स को लेकर दिशा निर्देश तय किए जा सकते हैं।
पिछली बैठक में सरकार ने छत्तीसगढ़ में बर्खास्त 2621 बीएड शिक्षकों को बहाल करने का फैसला किया था। ये सभी सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर एडजस्ट किए जाएंगे। इसके साथ ही ग्रामीण बस सेवा योजना शुरू करने का भी फैसला लिया गया था।
इसके पहले 30 अप्रैल को कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें 2023 में हटाए गए BEd योग्यता वाले 2621 सहायक शिक्षकों को,, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया था। उनके लिए 4 हजार422 रिक्त पद हैं, इनमें BEd सहायक शिक्षकों समायोजित करने का फैसला हुआ था।
हालांकि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया था कि 12वीं आर्ट्स या साइंस वाले शिक्षकों को 3 साल का समय दिया जाएगा. ताकि वह 12वीं में गणित विज्ञान की योग्यता पूरी कर सकें। उसके बाद इन शिक्षकों को पहले आदिवासी जिलों में फिर सीमावर्ती और फिर अन्य जिलों में पोस्टिंग दी जाएगी।
सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना शुरू करने का भी फैसला किया है। इस योजना के तहत ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में जहां अभी वाहान नहीं पहुंचते हैं , वहां बस सुविधा शुरू की जाएगी,
18 से 42 सीटों वाले छोटे मझौले…बस के मालिकों को परमिट और सुविधा दी जाएगी ग्रामीण रूट तय करने के लिए राज्य और जिला स्तर पर कमेटी बनेगी। इस योजना में हम बात यह है कि स्थानीय लोगों के साथST,SC, और OBC महिलाएं नक्सल प्रभावित लोगो को प्राथमिकता मिलेगी।

