Thursday, December 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर बदला लिया। इसलिए बीजेपी ने बुधवार शाम को रायपुर में तेलीबांधा (मरीन ड्राइव) से जयस्तंभ चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें नेताओं के अलावा सर्व समाज, साधु-संत और सैनिक परिवार भी शामिल हुआ।

ऑपरेशन सिंदूर…रायपुर में बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा

रायपुर में 8 साल की बच्ची से रिश्तेदार ने रेप किया है। बच्ची को जबरन अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया और वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बच्ची को जमकर डराया धमकाया। मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम योगेश जोशी (24) है। वह हीरापुर में एक कार्यक्रम में आया था, तभी उसकी नीयत बच्ची पर बिगड़ गई। रात में बच्ची को उठाकर ले गया था।

रायपुर में 8 साल की बच्ची से फैमिली-फंक्शन में रेप

रायपुर के खमतराई रेलवे पासिंग में एक व्यक्ति के ट्रेन के कटकर मौत हो गई। इस हादसे में व्यक्ति के शरीर के अंग अलग-अलग जगह फेंका गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव और उसके अंगों को एकत्र करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया । यह हादसा रायपुर अभनपुर के लिए शुरू हुई नई पैसेंजर ट्रेन से हुआ है।

रायपुर में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने DMF घोटाला मामले में 4 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। आरोपियों में रानू साहू, सौम्या चौरसिया, एनजीओ संचालक मनोज कुमार और सूर्यकांत तिवारी शामिल हैं। जस्टिस एनके व्यास ने सुनवाई के बाद याचिका खारिज की है।जस्टिस NK व्यास ने सुनवाई के बाद आदेश में लिखा कि FIR और केस डायरी में अवेलेबल जानकारी के मुताबिक धारा 7 और 12 के तहत अपराध करना नजर आ रहा है। प्रथम दृष्टया पीसी एक्ट के तहत आर्थिक अपराध दिख रहा है।

DMF घोटाला…रानू-सौम्या की जमानत याचिका खारिज

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गौ-रक्षकों ने 2 युवकों की लाठी-डंडे और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। दोनों युवक मवेशी बेचने के लिए बाजार जा रहे थे। गौ-रक्षकों ने मवेशी तस्करी का आरोप लगाकर उनके बैलों के गले में बंधी रस्सी को खोल दिया। अब पुलिस ने शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है।

गौ-रक्षकों ने 2 युवकों को लाठी-डंडे, लात-घूंसों से पीटा
बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन रोकने गए आरक्षक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को झारखंड के गढ़वा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी झारखंड के हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 ट्रैक्टर भी जब्त किए हैं। घटना में शामिल अन्य लोगों की खोजबीन की जा रही है।
आरक्षक की हत्या…4 रेत माफिया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की सेना अधिकारी कर्नल सोफिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ में भी सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए न केवल विजय शाह का पुतला फूंका, बल्कि मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाने तक पहुंच गई।कांग्रेस नेताओं ने इसे महिलाओं और सेना के अपमान से जोड़ते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की गई।

कर्नल सोफिया पर MP के मंत्री की अनर्गल टिप्पणी

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है ,जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी के H-2 बिल्डिंग के मकान नं. 05 में रहने वाले एक परिवार के 4 लोगों का शव घर में मिलने के बाद वहा सनसनी फैल गई है .घर के अंदर बसंत पटेल का शव फंदे पर लटका था, वहीं उनकी पत्नी और दो बच्चे की बॉडी नीचे जमीन पर पड़ी मिली..

गवर्नमेंट-क्वॉर्टर में एक परिवार के 4 लोगों की लाश मिली

चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर, भारत-पाकिस्‍तान के बीच टेंशन बढ़ने के साथ ही गोल्‍ड की कीमतों (Gold Price) में जोरदार इजाफा देखा गया था, लेकिन अब सोने के दाम में भारी गिरावट (Gold Price Reduce) आ रही है. पिछले महीने में ही सोना 1 लाख रुपये के पार पहुंच गया था, लेकिन अब सोना काफी सस्‍ता हो चुकाचुका है. Gold अपने रिकॉर्ड हाई से 8 हजार रुपये तक सस्‍ता हो चुका है. आज फिर सोने के दाम में गिरावट आई है.

Gold Rate: सोने के दाम में बड़ी गिरावट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments