दुर्ग जिले में नंदिनी थाना क्षेत्र के अहेरी गांव के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का गांववालों ने पर्दाफास किया है। दर असल गांववालों को जब जानकारी हुई की एक मकान में सेक्स का धंधा चलता है तो हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची और 2 युवतियों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
नंदिनी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें बुधवार शाम को सूचना मिली की ग्राम अहेरी चौक में स्थित एक मकान के अंदर देहव्यापार का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण उसका विरोध कर रहे हैं और उन्होंने घर को घेर लिया है। सूचना मिलते ही नंदिनी टीआई मनीष शर्मा ने एक टीम को वहां भेजा। जब पुलिस टीम गाव पहुंची तो देखा गांववालों ने उस मकान को घेरकर रखा था । इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाया और मकान के अंदर प्रवेश किया । पुलिस को देखकर पहले तो ग्रामीण आक्रोषित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक समझाने के बाद लोग वहां से हटे और पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।
लोगों के शांत होने के बाद पुलिस के द्वारा मकान से रंगरलिया मनाते हुए ओम प्रकाश पटेल,बलीराम वर्मा और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया गया। कल्याण कॉलेज अहेरी स्थित मकान को अवैध कार्यो के लिए किराए ओअर लिया गया था
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 170/126 व 135 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें धारा 170/126 किसी को गलत तरीके से रोकने और संभावित अपराध की योजना बनाने और धारा 135 (3) कहीं पर हिंसा कर सार्वजनिक रूप से शांति भंग करने के लिए लगाया गया है। न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया..

