Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़घर के टॉयलेट में छिपकर बैठा था तेंदुआ..:हिलती हुई पूंछ देख भागे...

घर के टॉयलेट में छिपकर बैठा था तेंदुआ..:हिलती हुई पूंछ देख भागे घर वाले

रायपुर-छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक तेंदुआ घर में घुस आया। सोनामगर गांव में उत्तम साहू के घर के टॉयलेट में तेंदुआ छिपकर बैठा था। रविवार को घर वालों ने दरवाजे से झांककर देखा तो किसी जानवर की पूंछ दिखी। मामला नगरी इलाके का है।घर वालों ने बड़े जानवर होने की आशंका में दरवाजा बंद कर दिया। उत्तम साहू के परिवार वालों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को घर से दूर रखा गया। घर के पास पहाड़ी इलाका होने के कारण, वन विभाग ने तेंदुए के लिए एक सुरक्षित निकास मार्ग बनाया

सुरक्षित तेंदुए को पहाड़ की तरफ खदेड़ा

इसके बाद वन विभाग ने तेंदुआ को बाहर निकालने के लिए गांव में मुनादी की गई। फिर टॉयलेट से आंगन की ओर होते हुए बाहर निकाला गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। तेंदुआ निकलने के बाद छत पर छलांग लगाते हुए सड़क पर आ गया। कुछ लोगों को देखकर वह पहले उनकी तरफ दौड़ा, लेकिन डर के कारण सीधे पहाड़ी की ओर भाग गया।लोगों ने एक-दूसरे को सतर्क करने के लिए आवाजें लगाईं। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। तेंदुआ जाने के बाद गांव के लोगो ने राहत की सांस ली। देर रात गांव में घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।

कब घुसकर बैठा किसी को नहीं पता

बिरगुडी रेंज के रेंजर दीपक गावड़े ने बताया कि, उत्तम साहू के घर टॉयलेट बना हुआ है जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा था। वहां पेंट के डिब्बे भारी मात्रा में रखे हुए थे। तेंदुआ कब घुस कर बैठ किसी को अंदाज नहीं लगा। जब परिजन सामान निकालने के लिए टॉयलेट की ओर गए तो तेंदुए की पूछ नजर आई। ऊपर चढ़ने पर देखा गया तो वहां तेंदुआ बैठा था। वन विभाग के मुताबिक, तेंदुए की उम्र करीब 10 साल की थी।​ रेंजर ने यह भी बताया उत्तम साहू के घर से करीब 50 मीटर दूरी पर जंगल का पहाड़ी इलाका है। तेंदुआ निकलकर सीधे उसी इलाके की ओर भाग गया। जब तेंदुआ घर से बाहर निकला तो, वह छत और छानी से होते हुए सीधे पर्दे से छलांग लगा कर रोड क्रॉस करके जंगल की ओर चला गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments