Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़6 साल की बच्ची को किडनैप कर रेप की कोशिश,समोसा खिलाने के...

6 साल की बच्ची को किडनैप कर रेप की कोशिश,समोसा खिलाने के बहाने उठा ले गया युवक :गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़- छत्तीसगढ़ के MCB जिले में 6 साल की बच्ची को किडनैप कर रेप की कोशिश की गई है..। युवक उसे अपने साथ ले गया, फिर जाकर जंगल किनारे छोड़कर भाग गया। जिसे करीब 7 घंटे बाद बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। अपहरण का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया ह

बच्ची को पीठ पर बैठाकर जंगल की तरफ ले गया था युवक। - Dainik Bhaskar

जानकारी के मुताबिक, घटना मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव की है। रविवार शाम घर के बाहर बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ मैदान में खेल रही थी। इसी दौरान बलरामपुर जिले के चांदो निवासी जनक राजा 30 साइकिल से वहां पहुंचा। समोसा खिलाने का लालच देकर अपने कंधे पर बैठाकर ले गया।

वाईस]काफी देर के बाद भी जब बच्ची नही लौटी तो परिजनों ने पुलिस थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई ।उसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आ गई .SP चंद्र मोहन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी के आधार पर बच्ची की तलाश में जुट गाए । पुलिस की टीम मनेंद्रगढ़ कलेक्टोरेट के पीछे वाले रास्ते में जब पहुंची, तो करीब 7 घंटे बाद जंगल किनारे पेड़ के नीचे बच्ची सोती हुई मिली..। वहीं,आरोपी युवक भी उसी जगह से पकड़ा गया।

वाईस\बताया जा रहा है कि, बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की पुष्टि हुई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जनक राजा के खिलाफ रेप, अपहरण और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी मनेंद्रगढ़ इलाके में रहकर किसी दुकान में काम करता है।…वहीं, घटना स्थल पर मिली साइकिल की जांच की गई, तो वो पुलिसकर्मी की निकली। जिसे युवक थाने के पीछे बने आवास के पास से चुरा ले गया था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर रही है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

एंकर आजकल बच्चों के साथ यौन शोषण के मामले बहुत बढ़ रहे हैं ऐसे में माता-पिता को बहुत सजग रहने और बच्चों को बचपन से ही कुछ बातें सीखने की जरूरत है जैसे कि किसी अनजान व्यक्ति से बात ना करें कोई गलत तरीके से छुए तो जोर-जोर से चिल्लाए सारी बातें घर पर जरूर बताएं… ब्यूरो रिपोर्ट वीसीएन टाइम्स महेंद्रगढ़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments