रायपुर -रायपुर में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर मारपीट का आरोप लगा है। पुरानी रंजिश के चलते शनिवार की रात रोहित और उसके बाउंसरों ने प्रॉपर्टी डीलर की डंडे से पिटाई की है। यह मामला तेलीबांधा थाने का है।पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला ने तेलीबांधा थाने में FIR दर्ज कराई है। वहीं, घटना के बाद आरोपी और उसके बाउंसर फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
दशमीत ने अपनी शिकायत में बताया कि, वे और उनके भाई प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करते हैं। 31 मई की रात वे अपने दोस्त के साथ खाना खाने वीआईपी के क्लब गया था। खाना खाकर निकल रहा था, तभी रात 12.15 बजे गेट के पास रोहित तोमर उसे गालियां देने लगा।गाली देने से मना करने पर धक्का मुक्की करते हुए उसने मारपीट शुरू कर दी। पास पड़े हुए एक डंडे से मारा। जिससे चेहरे और शरीर पर चोट आई है। मारपीट के दौरान आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

