भिलाई ..भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं…… जितना वो अपने फिटनेस पर ध्यान देते हैं उतना ही ध्यान उनका पारंपरिक परिधानों पर भी होता है…… आयोजन के हिसाब से वो अपने पहनावे को तय करते हैं…..मौका आंध्र प्रदेश में आयोजित होने वाले समरालू आयोजन का था लिहाजा विधायक देवेंद्र यादव अन्ना स्टाइल में दक्षिण भारत के पारंपरिक वेश भूषा में भिलाई से श्रीकाकुलम के लिए रवाना हुए….. पारंपरिक क्रीम कलर की लुंगी और कुर्ते में देख उनके प्रशंसक भी हैरान हो गए…… लुंगी और कुर्ते में वो आंध्र प्रदेश जाने के लिए ट्रेन में बैठे. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उनको छोड़ने के लिए स्टेशन आए थे.
गौरतलब है की आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के मेट्टुरु ग्राम पंचायत में हर तीन साल बाद समरालू आयोजन किया जाता है… इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं…. भिलाई और दुर्ग में बड़ी संख्या में आंध्र प्रदेश के लोग रहते हैं…. लिहाजा समरालू का आयोजन यहां के लोगों के लिए भी खास होता है. ..समरालू आयोजन में देवी के भव्य रूप की पूजा की जाती है. पूजा में देवी मां से देश और प्रदेश में खुशहाली की कामना की जाती है…. भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना के वक्त से बड़ी संख्या में आंध्र प्रदेश के लोग भिलाई में रहते आ रहे हैं…
भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर होने के बाद भी कई आंध्र प्रदेश के लोग यहां पर बस गए… आंध्र समाज के लोग भी भिलाई में समरालू का आयोजन करते हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं. देवेंद्र यादव ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि मुझे समरालू जैसे प्रतिष्ठित धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया गया है. मैं देवी मां से प्रार्थना करूंगा कि वो देश और प्रदेश में खुशहाली बनाए रखें. देश में एकता और भाईचारा बना रहे….जब देवेंद्र यादव अन्ना स्टाइल में स्टेशन पहुंचे तो कई लोग उसे घुर-घुर कर देख रहे थे.कि विधायक देवेंद्र यादव है या कोई और है ऐसे भी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं..बियुरो रिपोर्ट VCN टाइम्स भिला

