Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का खिताब आरसीबी ने 17 साल बाद जीत लिया है. फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया.ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के इस महामुकाबले में उतरी थीं. आरसीबी की टीम पहले बैटिंग कर  9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. कोहलीके बल्ले से 43 रन आए. वहीं जेमिसन और अर्शदीप ने 3-3 विकेट झटके थे. इसके जवाब में उतरी पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सकी और आरसीबी ने ये खिताब जीत लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला IPL जीता

रायपुर में मंगलवार को कोविड के 3 और नए मरीज मिले हैं। इससे पहले पिछले 2 दिनों में 7 नए एक्टिव केस आइडेंटिफाई किए थे। अब रायपुर जिले में टोटल कोविड के 10 मरीज एक्टिव हैं। इनमें एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती हैं।बाकी 9 को होम क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा 2 मरीज रिकवर हो गए हैं। यानी अब 12 केस कोविड के सिर्फ रायपुर में ही आ चुके हैं।

रायपुर में कोविड के 3 नए मरीज मिले

राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री मोदी पर बयान दिया। राहुल बोले कि ट्रम्प का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए।उन्होंने कहा, “इतिहास गवाह है, यही BJP-RSS का कैरेक्टर है। ये हमेशा झुकते हैं। भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था। कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपर पावर से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं हैं।”

राहुल बोले-ट्रम्प का फोन आया, नरेंदर तुरंत सरेंडर हो गए

जबलपुर के गढ़ा में बीजेपी नेता के होटल में चल रहे हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। यहां कोलकाता, असम, झारखंड और छत्तीसगढ़ से लड़कियों को बुलाया जाता था। ये भी आरोप है कि इन लड़कियों को नेताओं और अधिकारियों तक पहुंचाया जाता था।इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट को भाजपा नेता अतुल चौरसिया और उसका साथी शीतल दुबे चला रहा था। इसका खुलासा असम की एक की महिला की शिकायत के बाद हुआ।

BJP नेता के होटल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े थोक कपड़ा मार्केट पंडरी में मुख्य सड़क की ओर शटर लगाने वाले कारोबारियों की दुकानों को रायपुर नगर निगम ने सील कर दिया है। जिससे नाराज व्यापारियों ने थोक कपड़ा मार्केट को बंद कर दिया है। उनका कहना है कि, निगम पंडरी कपड़ा मार्केट के व्यापारियों से दोहरा व्यवहार कर रही है।व्यापारियों ने कहा कि, मुख्य सड़क की ओर दूसरी तरफ की दुकानों को शटर खोलने की अनुमति है।आज 11 बजे मीटिंग होगी,

रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट की 19 दुकानें सील
छत्तीसगढ़ में निकाह पढ़ाने के लिए मौलवी, हाफिज और इमाम अब 1100 रुपए से ज्यादा नहीं ले सकेंगे. अब इमामों और मौलवियों को निकाह पढ़ाने 11 रुपए से 1100 रुपए ही लेना होगा. वक्फ बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.इस आदेश में कहा गया है कि पिछले दिनों कार्यालय में शिकायत मिली है कि निकाह पढ़ाने वाले इमाम/मौलाना द्वारा मनमाना रकम ली जाती है. यह इस्लाम और शरियत के खिलाफ है.
1100 रुपये से ज्यादा नजराना नहीं ले सकेंगे मौलवी,

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्यून के खाते में 6 महीने में 1 करोड़ 80 लाख रुपये से ज्यादा पैसे जमा हैं। जिस युवक के खाते में इतने पैसे जमा हुए हैं वह कृषि विभाग में कार्यरत है। वह चपरासी के पद पर है। युवक के नाम से दो खाते हैं इस दोनों खातों से बीते 6 महीने में 1 करोड़ 80 लाख रुपये से ज्यादा का लेन-देन हुआ है। जब चपरासी को बैंक से नोटिस मिला तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

चपरासी के खाते में 1 करोड़ 80 लाख,

रायपुर के सदर बाजार में 100 रुपए के लिए मर्डर हो गया। बिरयानी खाने के लिए 100 रुपए नहीं देने पर ज्वेलर्स दुकान के कारीगर की चाकू मारकर हत्या की गई। वो ज्वेलरी दुकान में गहने बनाने का काम करता था।पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक, रात 12 बजे सूचना मिली कि हनुमान मंदिर गली के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने घायल सूजान सरकार निवासी हावड़ा पश्चिम बंगाल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी।

बिरयानी खाने 100 रुपए नहीं देने पर ज्वेलरी-कारीगर की हत्या

रतलाम में एसडीएम अनिल भाना ने एक महिला का हाथ पकड़कर उसे धक्का दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। एसडीएम ने महिला से कहा- जा चली जा। वीडियो में महिला आरक्षक भी महिला को खींचते नजर आ रही है।ये घटना मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस में हुई जनसुनवाई के दौरान हुई। महिला कलेक्टर से मिलने की जिद कर रही थी।

एसडीएम ने महिला को धक्का दिया, कहा- चली जा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सुभाष बर्फ फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया है, जिसकी चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक की मौत हो गई। वहीं एक स्टाफ घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक, जब फैक्ट्री के भीतर संजय सहगल एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस ट्रांसफर कर रहे थे। इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि संजय के शरीर के चीथड़े उड़ गए, जिससे जान चली गई।

बर्फ फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट…मालिक के उड़े चीथड़े
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments