बिलासपुर -बिलासपुर के शनिचरी बाजार में आज तड़के करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। आग की वजह से करीब 24 दुकानें जलकर राख हो गई। शनिचरी बाजार में तेल, कॉस्मेटिक, किराना समेत कई दुकानें आग की चपेट में आई है ।वीडियो में आप देख सकते है आग कितनी भयावह है

घटना की सूचना पाकर पहुंची दमकल की संयुक्त टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाजार की गलियां तंग होने की वजह से आग पर काबू पाने पुलिस, प्रशासन और दमकल की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक दुकान नंबर 5 और 6 से तेज लपटें उठी। मनिहारी सामान की दुकानों में आग फैलने लगी। SDRF टीम ने मोर्चा संभाला और सुबह तक आग बुझाने व् बचाव कार्य में लगे रहे हालांकि, जब तक आग बुझी, दुकानें जलकर खाक हो गईं।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका है। आग की वजह से यहां के कारोबारियों लाखों का नुकसान हुआ है। एक जुटे की दुकान में आग लगाने के बाद आग तेज होती गई.इस आग जनी सबसे ज्यदा नुकसान तिरुपति स्टोर का हुआ है ..सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

