बेंगलुरु: क्रिकेट का जुनून इस बार चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर खतरे की सीमा तक पहुंच गया. मंगलवार शाम जैसे ही बारिश ने रफ्तार पकड़ी, स्टेडियम के गेट नंबर 1 के बाहर खड़े हज़ारों दर्शकों के बीच भगदड़ मच गई. नतीजा कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह भगदड़ तब मची जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम की IPL जीतने के बाद जश्न मनाया जा रहा था. घटना RCB के विक्ट्री परेड के दौरान हुई है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर,

